Image Source: NDTV
Elderly Woman Jumps In River Ganga: 70 साल की दादी सोशल मीडिया पर छा गई है दादी के इस वीडियो को देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है, कि इस उम्र के पड़ाव में हैरतअंगेज स्टंट करती दादी नजर आ रहे हैं, दादी गंगा में जिस तरह से छलांग लगाती नजर आयी लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई।
हरिद्वार उत्तराखंड में तमाम राज्यों से श्रद्धालु चारों धाम की यात्रा के लिए निकल पड़े हैं इस समय आपको हर जगह भारी भीड़ नजर आएगी। हरिद्वार और ऋषिकेश में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है, परंतु हर की पौड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल करीब 70 साल की दादी अम्मा बहुत ऊंचे पुल से गंगा में छलांग मारते वीडियो में दिखाई दे रही हैं, दादी वहां अपने परिवार के साथ आयी थी परिवार के बच्चों और कुछ लड़कों को उन्होंने छलांग लगाते देखा फिर क्या था दादी का भी जोश भर आया और बिना समय लगाए वह पूल पर चढ़कर गंगा में कूदी और आसानी से गंगा को पार भी कर लिया। यह देख लोग हैरान रह गए। दादी अम्मा हरियाणा के जिंद की रहने वाली हैं और इससे पहले भी वह कई बार गंगा में छलांग लगा चुकी हैं।
बुजुर्ग की हिम्मत को देखकर सभी हैरान हैं हालांकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, आए दिन इस तरह की हरकत की वजह से लोग गंगा की धारा में बह कर जान गवां बैठते हैं । बुजुर्ग की हिम्मत देखकर तीर्थयात्री भौचक्के रह गए ।इसी दौरान किसी ने इस स्टंट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो बहुत तेजी के साथ लोगों के बीच वायरल हो रहा है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी-उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के बाद भी भारी संख्या में भीड़ गंगा स्नान के लिए पहुंच रही है चार धाम की यात्रा के लिए श्रद्धालु निकल पड़े हैं जिसके चलते धामों में दर्शन के लिए लंबी लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…