Image source: in_patrao
Electric Scooter Emits Smoke Catches Fire Shocking Viral Video: सड़क पर आए दिन बहुत सी घटनाएँ होती रहती हैं। कुछ घटनाओं में सवारी में पेट्रोल, डीजल या गैस होने के कारण आग भी लग जाती है। लेकिन, सड़क किनारे खड़ी हुई स्कूटी में अचानक ही आग लग जाना काफी चौंकाने वाला है, वो भी तब जब स्कूटी बिजली से चलने वाली हो। इसी कारण से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में आग लगने का वीडियो इतनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया।
इस वीडियो को ट्विटर पर @in_patrao नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। 1 मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क किनारे खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी से अचानक ही धुआं निकलने लगा और फिर देखते ही देखते स्कूटी में आग लग गई, जिससे वहाँ खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
गौरतलब है कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कब और कहाँ हुआ। इस हादसे के बाद ई-स्कूटर और बाइक खरीदने की सोच रहे लोग दो बार विचार अवश्य करेंगे। देश-विदेश के कई अग्निशामकों के मुताबिक इस तरह का हादसा होने की वजह आफ्टर-मार्केट बैटरी का खराब होना हो सकता है। जो बैटरियाँ मूल रूप से स्कूटर के साथ आती हैं उनकी तुलना में नई बैटरियों में आग लगने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए हमेशा कंपनी से ही बैटरी बदलवाएं और किसी अच्छे ब्रांड की बैटरी ही लगवाएँ।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…