Fishes Playing Football Viral Video: आजकल की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारे दिलचस्प और अनोखे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ हमें रुलाते हैं, कुछ हंसाते हैं और कुछ अवाक छोड़ जाते हैं।
आज भी हम आपको एक ऐसे ही मजेदार वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपनेआप में एकदम अनोखा है। अनोखा इसलिए क्योंकि इस वीडियो मे तीन नन्ही मछलियां पानी के अंदर फुटबॉल खेलती नज़र आ रही है।
फुटबॉल खेलती (Fishes Playing Football Viral Video)इन मछलियों का यह वीडियो @BuitengebiedenB नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में पानी के अंदर फुटबॉल का एक छोटा सा सेटअप बना दिखाई दे रहा है, जिसमें एक शख्स पानी में छोटी सी फुटबॉल डालता है और मछलियां अपने मुंह से फुटबॉल को सरकाते हुए गोल तक ले जाती हैं।
लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि इस पर अब तक 18 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि किसी ने शायद ही पहले कभी मछलियों को इस तरह फुटबॉल खेलते(Fishes Playing Football Viral Video) हुए देखा होगा। एक यूजर को यह वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने कमेन्ट में लिखा, “मैं इसे पूरा दिन देख सकता हूं, यह बेहद रिलैक्स करने वाला है”।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…