ज़रा हटके

एक लड़की की वजह से आखिर 42 वर्षों तक क्यों बंद रहा भारत का ये रेलवे स्टेशन?

किसी लड़की की वजह से कोई रेलवे स्टेशन करीब चार दशक तक बंद हो जाए, वह भी तब जब स्टेशन को शुरू हुए मुश्किल से सात वर्ष बीते हों, सुनने में यह बड़ा ही अजीब लगता है। संभव है कि बहुत से लोग इसे मजाक में लें, लेकिन जब इसके बारे में आप जानेगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यह बिल्कुल सच्ची घटना है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में बेगुनकोडोर नाम का एक रेलवे स्टेशन स्थित है।।यह रेलवे स्टेशन एक लड़की के कारण 42 वर्षों तक बंद रहा था।

यूं हुई थी शुरुआत

Amarujala

रेलवे स्टेशन की शुरुआत यहां 1960 में हुई थी। संथाल की रानी श्रीमती लाचन कुमारी के बारे में कहा जाता है कि इस स्टेशन को खुलवाने में सबसे अहम भूमिका उन्हीं की रही थी। रेलवे स्टेशन के खुल जाने के बाद सब कुछ यहां ठीक तरीके से कुछ वर्षों तक चलता रहा, मगर एका एक यहां अजीबोगरीब घटनाएं घटनी शुरू हो गयीं। बेगुनकोडोर के एक रेलवे कर्मचारी द्वारा 1967 में स्टेशन पर एक महिला का भूत देखे जाने का दावा किया गया। यह भी अफवाह उस वक्त उड़ने लगी कि एक ट्रेन दुर्घटना में इस स्टेशन पर इस महिला की मौत हो गई थी। रेलवे कर्मचारी ने अगले दिन लोगों को इस बारे में बताया, मगर उसकी बातों को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया।

फिर हुई वो दिल दहलाने वाली वारदात

Amarujala

हालांकि कुछ समय के बाद यहां अजीबोगरीब घटनाएं घटनी शुरू हो गयीं। बेगुनकोडोर के स्टेशन मास्टर एवं उनके परिवार को रेलवे क्वार्टर में यहां मृत पाया गया था। यहां जो लोग रह रहे थे, वे दावा कर रहे थे कि इनकी मौत उसी भूत की वजह से हुई थी। कहा जाने लगा था कि सूरज ढलने के बाद जो भी ट्रेन यहां से गुजर रही थी, उस ट्रेन के साथ महिला का भूत भी दौड़ना शुरू कर देता था। कभी-कभी तो ट्रेन से भी तेज गति से वह दौड़ता था और उससे भी आगे निकल जाता था। यह भी कहा जाने लगा था कि उस ट्रेन के आगे पटरियों पर भी यह भूत कई बार नाचते हुए देखा गया था।

फिर बंद ही हो गया स्टेशन

Amarujala

एक के बाद एक जब कई खौफनाक घटनाएं बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन पर सामने आ गयीं तो इसके बाद लोगों ने इसे भूतिया रेलवे स्टेशन मान लिया। रेलवे के रिकॉर्ड तक में इसे दर्ज कर लिया गया। इस महिला के भूत का खौफ लोगों में इस कदर बढ़ने लगा था कि स्टेशन पर आना ही उन्होंने धीरे-धीरे बंद कर दिया। इस तरह से रेलवे स्टेशन सुनसान होता चला गया। जो कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे थे, वे भी डर की वजह से यहां से भाग निकले।

कोई आने को तैयार नहीं

Hindi

बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन के बारे में बताया जाता है कि किसी भी रेलवे कर्मचारी की यदि इस स्टेशन पर पोस्टिंग हो जाती थी तो वह तुरंत यहां आने से साफ मना कर देता था। आखिरकार ट्रेनों का रुकना भी स्टेशन पर बंद हो गया। इसलिए कि न तो कोई यात्री डर की वजह से यहां उतरने की हिम्मत दिखा पाता था और ना ही कोई भी यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर ही आता था। इस तरह से स्टेशन पूरी तरह से सुनसान होता चला गया।

खौफ कुछ इस कदर था

Quora

इस रेलवे स्टेशन पर भूत है, यह बात आग की तरह फैलती हुई पुरुलिया से लेकर कोलकाता तक और रेलवे मंत्रालय तक भी पहुंच गई। यह भी बताया जाता है कि जब ट्रेन इस रेलवे स्टेशन से गुजर रही होती थी तो ट्रेन का ड्राइवर यहां ट्रेन की गति को और बढ़ा देता था, ताकि जल्द-से-जल्द ट्रेन स्टेशन को पार कर जाए। यहां तक कि ट्रेन के अंदर बैठे यात्री भी खिड़की-दरवाजों को बंद कर देते थे।

फिर एक दिन वर्ष 2009 में इस रेलवे स्टेशन को खोल दिया गया। तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने गांव वालों के कहने पर 42 वर्षों के बाद इसे खुलवाया। जब से रेलवे स्टेशन दोबारा खुला है, तब से यहां कोई भूत देखने का दावा नहीं किया गया है। वैसे अब भी सूरज ढलने के बाद स्टेशन पर लोग नहीं रुकते हैं। करीब 10 ट्रेनें यहां इस वक्त रुक रही हैं। रेलवे स्टेशन भूतिया के तौर पर विख्यात है, तो कई बार पर्यटक भी घूमने के लिए यहां आ जाते हैं।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago