इनका नाम रंजीत नाथ है। ये नागपुर के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 58 साल की है। ये पिछले 11 साल से कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसकी वजह से नागपुर का डॉग मैन के नाम से ये जाने जा रहे हैं। इन दिनों इनसे जुड़े दो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।(Man Feeding 150 Street Dogs Daily) ये हर दिन 150 से भी अधिक कुत्तों को भोजन कराते हैं।
दरअसल रंजीत नाथ को आवारा कुत्तों से बहुत लगाव है। सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को वे कुत्ता कहना भी पसंद नहीं करते। वे उन्हें अपना बच्चा मानते हैं। शुरुआत में तो वे इन्हें बिस्कुट खिला रहे थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने इन कुत्तों को चिकन और मटन बिरयानी बना कर खिलाना शुरू कर दिया है। रंजीत के दोस्त राहुल मोटवानी के मुताबिक हर दिन वे 35 से 40 किलो बिरयानी पकाते हैं।
नागपुर के लाइफ़स्टाइल ब्लॉगर अभिनव जेसवानी की तरफ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनसे जुड़े दो वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें रंजीत को कुत्तों को चिकन बिरयानी खिलाते हुए देखा जा रहा है। दरअसल रंजीत दोपहर के वक्त बिरयानी पकाना शुरू कर देते हैं और शाम होते ही अपनी बाइक लेकर वे आवारा कुत्तों को चिकन बिरयानी खिलाने के लिए निकल पड़ते हैं। उनकी इस बिरयानी में हड्डी की मात्रा अधिक होती है, जबकि मीट कम होता है।
यह भी पढ़े
सोशल मीडिया में रंजीत से जुड़े वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही वे उनके काम की तारीफ करते भी नहीं थक रहे हैं।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…