Most Liked Instagram Post: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फोटो को लेकर गेस करना हो तो आप किसी सेलिब्रिटी या किसी सुंदर दृश्य के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिस फोटो को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स मिले हैं, वह एक अंडे की फोटो है। ब्राउन कलर के अंडे की इस फोटो को अब तक 55 मिलियन से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
यह जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे कि ब्राउन अंडे की फोटो के बाद दूसरे नंबर पर जो फोटो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की गई है, उसे 27.67 मिलियन लाइक्स ही मिले हैं। यह फोटो डाल्टन गोमेज़ से साथ एरियाना ग्रांडे की शादी की है। लाइक्स के मामले में तो इस अंडे की फोटो ने काइली जेनर, एरियाना ग्रांडे, लियोनेल मेसी और बिली इलिश जैसे सेलिब्रिटीज को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े – कचरा बीनने वाली इस महिला में छिपा है ये गजब का टैलेंट, देख कर हर कोई हैरान
दरअसल ब्राउन अंडे की यह फोटो एक खास मकसद से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई थी। इसका उद्देश्य था पहले से बने कीर्तिमान को तोड़ना और ब्राउन अंडे की फोटो को सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फोटो बना देना। इस तरह की अपील भी World_record_egg नामक इंस्टाग्राम हैंडल की ओर से की गई थी। इसमें लिखा गया था कि काइली जेनर के 18 मिलियन लाइक्स वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया जाए और इसे बनाया जाए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो।
इस तरह से एक अकेले अंडे की फोटो इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को टक्कर देती नजर आ रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…