Need leave to attend interview at another company: सोशल मीडिया पर एक लीव एप्लीकेशन वायरल हो रहा है । जिस एप्लीकेशन को पढ़कर बॉस शॉक्ड हो गया इस लेटर को ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसे पढ़कर लोगों के होश उड़ रहे हैं
लीव लेने के लिए एप्लीकेशन एक नॉर्मल प्रोसेस में आता है कभी-कभी छुट्टियां लेने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने भी बनाते हैं जिसकी वजह से कभी कभी छुट्टियों के एप्लीकेशन को अप्रूवल नहीं मिलता है बहुत से लोग तो छुट्टी के ऐसे बहाने खोजते हैं जिन्हें लिखने पर बॉस लीव देने पर कोई भी आपत्ति ना दर्ज करें। इसी बीच एक लीव एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एम्पलाई ने कुछ ऐसा लिख दिया कि बॉस शॉक्ड रह गए वहीं इसे ट्विटर पर लोग तेजी से वायरल भी कर रहे हैं।
साहिल नाम की ट्विटर हैंडल से एक लीव एप्लीकेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया है डिअर सर “गुड मॉर्निंग “मैं आपको यह बताने के लिए ईमेल भेज रहा हूं कि मुझे किसी अन्य कंपनी में एक साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आप से छुट्टी चाहिए मैं अनुरोध करता हूं कि आप कृपया मेरी छुट्टी को मंजूरी दे, वही इस लेटर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “मेरे जूनियर्स बहुत प्यारे हैं मुझसे इंटरव्यू के लिए छुट्टी मांग रहे हैं। इस लेटर को देखकर नेटीजंस हैरान है और तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं।
ईमानदारी की मिसाल-इस लेटर ने यूजर्स के दिलों को छू लिया है कुछ लोग कर्मचारी की इमानदारी की तारीफ कर रहे हैं एक यूजर् ने कमेंट किया” ईमानदारी और मासूमियत ” दूसरे ने लिखा “अगर जूनियर ने ईमानदारी दिखाई है तो यह आपके ऑफिस में उचित वातावरण की वजह से है,” वही एक यूजर् ने लिखा है कि यह आपके लिए संदेश है कि वह आपसे हाइक चाहता है और उसे लगता है कि इस कंपनी के इंटरव्यू के बात पर आप उसे रोक लेंगे। वजह कुछ भी हो परंतु यूजर् उस शख्स की इमानदारी की सराहना कर रहे हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…