Image Source: NDTV.com
Octopus Changing Colour In Its Sleep: आपने अक्सर गिरगिट के रंग बदलने की कहानी सुनी होगी या कभी देखा भी होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऑक्टोपस को रंग बदलते देखा है, वो भी नींद में। जी हाँ! इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही ऑक्टोपस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है।
यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नींद में रंग बदल रहा एक ऑक्टोपस”। वीडियो में एक ऑक्टोपस सोते समय अपना रंग बदलता हुआ दिख रहा है। ध्यान से देखने पर पता लगा कि यह ना सिर्फ अपना रंग बल्कि अपनी बनावट और आकार भी बदल रहा है। इस वीडियो के अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। ऑक्टोपस को यूं नींद में रंग बदलता देख लोग हैरान भी हुए और मंत्रमुग्ध भी। वे यकीन नहीं कर पा रहे कि ऑक्टोपस भी रंग बदल सकता है।
लोगों ने इस वीडियो को देख अपनी भावनाएं कमेन्ट में जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “यह हैरान करने वाला है। क्या मैं सपना देख रहा हूँ”। दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता था कि ऑक्टोपस स्पाइक भी बना सकता है। सुंदर!” तीसरे ने लिखा, “यह कितना शानदार है”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “नींद के दौरान इतना सक्रिय दिमाग। कमाल है”।
बीच पर योगा कर रही महिला पर अचानक हुआ हमला, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
इसके अलावा आप इस वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में जाकर ऑक्टोपस के और भी कई चौकने वाले रूप देख सकते हैं, जो आपने शायद कभी सोचे भी नहीं होंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…