Old Grandma Bowling In Saree Goes Viral: कोरोना महामारी के चलते इन दिनों हर तरफ से सिर्फ बुरी ही खबरें आ रही हैं। इन्हीं सब खबरों के बीच कभी-कभी कुछ अच्छी खबरें या वीडियोज़ थोड़ा गुदगुदा जाते हैं और चहरे पर मुस्कान ले आते हैं। हाल ही में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब ट्विटर पर एक साड़ी वाली दादी माँ का अनोखा वीडियो सामने आया।
इस वीडियो में एक कूल दादी मां साड़ी में बोलिंग करती नज़र आ रही हैं। दादी मां ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और वे एक हाथ से बॉल को कुछ इस तरह स्ट्राइक करती हैं कि सभी पिन्स एक बार में ही गिर जाती हैं। उसके बाद दादी बड़े आराम से अपना मास्क ठीक करती हैं, जिसे देख कर लगता है मानो यह उनका रोज का काम हो। पीछे से कुछ लोगों के दादी को चीयर करने की भी आवाजें आती हैं।
तेजी से सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो को ट्विटर पर सुदर्शन कृष्णामूर्ति नामक एक यूजर ने अपलोड किया है। वीडियो में बोलिंग करने वाली महिला उन्हीं की दादी हैं। कृष्णमूर्ति ने यह वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘हाय ट्विटर, प्लीज मेरी दादी की साड़ी में बोलिंग स्ट्राइक करने की सराहना करें और ध्यान दें कि उन्होंने मास्क नाक के ऊपर पहना है”। इसके साथ उन्होंने #QueenShit भी लिखा।
बता दें कि सुदर्शन ने यह वीडियो 17 मई को पोस्ट किया था, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और अब तक इसे 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही 40 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट भी किया जा चुका है। बात करें कमेंट्स की तो लोगों ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में दादी की खूब तारीफ की और बताया कि कैसे इस वीडियो ने तनाव भरे माहौल को हल्का किया है। किसी ने दादी को स्वैगर दादी बताया, तो किसी ने कूल दादी कहा और उनके शानदार स्ट्राइक को मास्टरस्ट्रोक का टैग भी दिया।
यह भी पढ़े
कई सेलेब्स ने भी दादी की सराहना की। लोगों का यह भी कहना है कि साड़ी में बोलिंग कर दादी मां ने कई बैरियर्स तोड़े हैं। उम्र बढ़ने पर हार मान चुके लोगों के लिए यह वीडियो सच में काफी प्रेरणादायक है। इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि यदि मन में इच्छा और जुनून हो, तो आप किसी भी उम्र में अपने पैशन को फॉलो कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…