ज़रा हटके

मिलिए इस दरिंदे सीरियल किलर से, 100 बच्चों की बेरहमी से ले ली थी जान

सीरियल किलर के बारे में आपने पहले भी कई बार पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, यहां हम आपको पाकिस्तान के जिस सीरियल किलर के बारे में बता रहे हैं वह बहुत ही खूंखार था और इन सबसे अलग भी था। इसलिए कि इसने केवल एक-दो नहीं, बल्कि 100 बच्चों की जान ली थी। जिन बच्चों की उसने जान ली थी, उनकी उम्र मुश्किल से 6 से 16 साल के बीच की रही होगी। इस सीरियल किलर ने 100 बच्चों का कत्ल किया था। ना तो उससे एक भी कम और ना ही उस से एक भी ज्यादा। वह इसलिए कि इसने 100 बच्चों का कत्ल करने की कसम खा रखी थी। इसके बाद इसने खुद से आत्मसमर्पण भी कर दिया था।

संपादक को लिखी चिट्ठी

Historycollection

जावेद इकबाल था पाकिस्तान के इस सीरियल किलर का नाम। यह घटना 1999 के दिसंबर की है। एक उर्दू अखबार के संपादक को एक चिट्ठी मिली। चिट्ठी में लिखा हुआ मिला कि जावेद इकबाल मेरा नाम है। 100 बच्चों को मैंने जान से मार डाला है। तेजाब डालकर मैंने इनकी लाशें भी गला दी हैं। चिट्ठी में उसने यह भी लिखा था कि उसने अधिकतर उन बच्चों की जान ली है जो या तो घर से भाग गए थे या फिर वे अनाथ थे।

रिपोर्टर को भेजा

Alchetron

केवल उर्दू अखबार के संपादक को ही नहीं, बल्कि इस सीरियल किलर ने पुलिस को भी चिट्ठी भेज कर इसकी जानकारी दी थी। उसने अपना जुर्म कबूला था। हालांकि, पुलिस की ओर से इस चिट्ठी को गंभीरता से नहीं लिया गया था। चिट्ठी में जावेद इकबाल ने बता दिया था कि उसने कहां पर सभी बच्चों को मारा है। अखबार के संपादक ने इसे गंभीरता से लिया। एक रिपोर्टर को उसने उस जगह पर भी भेजा। वहां पहुंचने पर रिपोर्टर ने पाया कि घर के अंदर खून के निशान मौजूद हैं। दो बड़े बैग पड़े हैं, जिनमें बच्चों के जूते और कपड़े हैं। एक डायरी भी उसे वहां से मिली। इस डायरी में बच्चों के नाम और उनके बारे में बाकी जानकारी दर्ज थी। घर के बाहर उसने हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा दो कंटेनर भी रखा हुआ पाया। इनमें बच्चों की हड्डियों के ढांचे उसे मिले। यह देखकर रिपोर्टर के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। सीधे अपने ऑफिस पहुंचा। संपादक को सारी बात बताई। पुलिस को इसके बारे में तुरंत सूचना दी गई।

पुलिस की छानबीन

Indiatvnews

आनन-फानन में पुलिस की टीम उस जगह पर पहुंच गई। कत्ल के सारे सबूत पुलिस ने इकट्ठा किए। पुलिस को एक नोटबुक भी वहां से बरामद हुई। नोटबुक में वही बातें लिखी हुई थीं, जो कि चिट्ठी में जावेद इकबाल ने लिखी थी। इसमें यह भी लिखा था कि सबूत के तौर पर उसने कुछ लाशों को छोड़ दिया है। इन्हें वह ठिकाने नहीं लगा पाया। साथ ही उसने बताया था कि रावी नदी में कूद कर वह सुसाइड करने के लिए जा रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। रावी नदी मैं उसने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। फिर भी लाश नहीं मिली। पाकिस्तान के इतिहास का इसे सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन भी बताया जाता है।

आखिर गिरफ्त में आया

Ranker

पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। इस दौरान जावेद के दो साथी पकड़ में आए। पूछताछ चल ही रही थी कि इनमें से एक छत पर से कूद गया और आत्महत्या कर ली। इसके बाद एक दिन जावेद उसी उर्दू अखबार के ऑफिस में पहुंच गया, जिसके संपादक को उसने चिट्ठी लिखी थी। उसने इंटरव्यू देने और सरेंडर करने की बात कही। इसके बाद अखबार ने उसका इंटरव्यू लिया और जैसे ही इंटरव्यू समाप्त हुआ पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बच्चों की जान लिये जाने के पीछे की हैरान करने वाली वजह का भी खुलासा किया।

यूं दिया अंजाम

Listverse

जावेद ने बताया कि 20 वर्ष की उम्र में उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसे जेल में डाल दिया गया था, जबकि उसने ऐसा किया ही नहीं था। उसकी मां उसकी रिहाई का इंतजार करते-करते मर गई। तभी उसने कसम खाई थी कि जिस तरीके से उसकी मां रोई है, उसी तरह से वह कम-से-कम 100 माओं को रुलाएगा। जेल से बाहर आने के बाद उसने लाहौर के शाद बाग इलाके में बहला-फुसलाकर बच्चों को ले जाना शुरू किया। उनके साथ दुष्कर्म करके लोहे की जंजीर से गला घोटकर वह उन्हें मार देता था। उनके लाशों के छोटे-छोटे टुकड़े करके एसिड में डुबोकर उन्हें गला देता था। बचे हुए टुकड़ों को नदी में फेंक देता था। उसके बयान के बाद पुलिस ने वर्ष 2000 में 16 मार्च को उसे अदालत में पेश किया।

अदालत ने सुनाई ये सजा

Zamungswat

जज ने जावेद इकबाल को सौ बार गले घोंट कर मारे जाने और फिर उसकी लाश को 100 टुकड़ों में काटकर एसिड में डुबोने की सजा सुनाई, लेकिन दुनियाभर में हुए विरोध के बाद उसे फांसी पर लटकाने की सजा दे दी गई। वैसे इससे पहले कि जावेद को फांसी होती, उसकी अपने साथी के साथ लाश जेल में छत से लगी एक सरिया के सहारे लटकी हुई बरामद हुई थी। कहा जाता है कि जहर देकर उसे मार दिया गया था और बेडशीट के सहारे लटका दिया गया था। जेल प्रशासन ने खुदकुशी की बात कही थी। फिर भी जेल के कुछ कर्मचारियों को उस वक्त निलंबित किया गया था।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

48 mins ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

1 month ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago