Image Source - The Hindu
अगर मशीनें ना हो तो कपड़ा बनाना असंभव है सभी ऐसा ही सोचते हैं क्योंकि मशीन के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। मशीनों द्वारा हाई डिमांड को फुलफिल किया जाता है। भारत में सारे काम मशीनों द्वारा होते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनमें मशीन का कोई काम नहीं होता है उन्हें बिना मशीन के तैयार किया जाता है वह चीज अनोखी अद्भुत विचित्र है।
ऐसी चीज जो बिना मशीन के तैयार की जाती है ऐसी कारीगरी जो मशीन भी नहीं कर सकती है वह है पाटन पटोला साड़ी। इसे बनाना बहुत जटिल है। मार्केट में इसका प्राइस रेट बहुत ज्यादा है। पटोला गुजरात की एक जगह है जहां पर पटोला साड़ी मिलती है इसीलिए इस साड़ी का नाम पटोला पाटन रखा गया। पटोला एक रेशमी कपड़ा होता है इसे पवित्र माना जाता है। पटोला साड़ी का रेट काफी ज्यादा होता है क्योंकि इसे बनाने में काफी मेहनत पड़ती है।
गुजराती का एक लोक गीत है “छैला जी रे, मारे हाटु पाटन थी पटोला मोंगहा लावजो” पटोला गुजरात की एक जगह है जहां पर यह रेशमी साड़ी रखी जाती है और इसलिए इन साड़ियों को पटोला साड़ी कहते हैं। इस लोकगीत का अर्थ यह है कि एक पत्नी अपने पति से कहती है कि पाटन से लौटते वक्त पटोला साड़ी ले आना इसीलिए इस साड़ी का नाम पटोला पाटन रखा गया। इस साड़ी को मलेशिया, थाईलैंड में काफी महत्व दिया जाता है वहां के लोग पटोला साड़ी को भारत से आयात करते थे। द्वितीय विश्व युद्ध के समय इंडोनेशिया की तरफ से इस साड़ी का भारत से आयात होता था।
पटोला साड़ी का इतिहास 900 साल पुराना है। कहा जाता है कि रामायण पुराण में इसका वर्णन मिलता है। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि अजंता एलोरा की गुफाओं के चित्र में जो व्यक्ति कपड़े पहने हुए हैं उनमें से कुछ पाटन वस्त्र में दिखते हैं। गुजरात के पाटन में बनने वाली यह साड़ी अपने आप में एक अनोखी चित्रकला है भारत के इतिहास में इस हस्तकला को उल्लेखनीय माना जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…