Image Source - Twitter@ANI
Rajasthan Family Hired Helicopter to Bring New Born Girl: राजस्थान के नागौर जिले के निम्बड़ी चन्दावता गांव में एक अनोखा मामला देखने के लिए मिला है। यहां पर एक परिवार में जब 35 साल के बाद बेटी का जन्म हुआ, तो उसके दादा ने अपनी पोती को लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर ही किराए पर लेकर भेज दिया।
हुआ दरअसल यह कि हनुमान प्रजापत नाम की एक व्यक्ति की पत्नी चुकी देवी को नागौर जिला अस्पताल में बीते 3 मार्च को बेटी हुई थी और इसके बाद हरसोलाव गांव में वह अपने माता-पिता के पास बेटी रिया की देखरेख के लिए चली गई थी।
यहां से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित निम्बड़ी चन्दावता गांव में रहने वाले प्रजापत के पिता मदनलाल कुम्हार चाहते थे कि उनकी पोती का जन्म यादगार बन जाए, क्योंकि परिवार में 35 वर्षों के बाद बेटी का जन्म हुआ था। ऐसे में उन्होंने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवा दी। इस हेलीकॉप्टर से 3 व्यक्ति सवार होकर हरसोलाव गांव पहुंचे थे।
यह भी पढ़े
लगभग 10 मिनट की यात्रा पूरी करके हरसोलाव गांव से ये लोग बेटी को लेकर वापस अपने गांव लौट गए। मदनलाल ने इसे लेकर कहा कि बेटी के आने से उन्हें बड़ी खुशी है और वे उसके सारे सपने पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को वे अच्छी तरह से पढ़ाएंगे-लिखायेंगे। लड़के और लड़की के बीच किसी भी तरह का अंतर किसी को भी नहीं करना चाहिए।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…