Image Source - Sabguru
Rats Drank Alcohol In Haryana: इंसान है तो नशेड़ी होते ही हैं, लेकिन अब चूहे भी नशेड़ी बनते जा रहे हैं। सबसे पहले तो चूहों के नशेड़ी बनने की खबर बिहार से आई थी, लेकिन अब हरियाणा के चूहे भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं। हरियाणा में पुलिस थानों में रखी हुई हजारों लीटर की शराब नशेड़ी चूहे पी गए हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि केवल एक-दो थानों में ही चूहों ने ऐसा नहीं किया है, बल्कि फरीदाबाद के 25 थाने ऐसे हैं, जहां रखी गई 29 हजार लीटर शराब ये नशेड़ी चूहे गटक गए हैं। हरियाणा पुलिस तो ऐसा ही दावा कर रही है।
अलग-अलग जगहों पर छापामारी करके पुलिस ने 30 हजार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 50 हजार लीटर देसी शराब और 3000 कैन बियर पकड़े थे। पुलिस ने शराब को लेकर 825 मामले भी दर्ज किये थे।
सामान्यतः प्रक्रिया यह होती है कि मामला जब तक अदालत में रहता है, तब तक जो शराब जब्त किए जाते हैं, उन्हें थानों के मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है। अदालत में यह मामला निपट जाता है, तो इन्हें नष्ट कर दिया जाता है।
पुलिस ने यह दावा किया है कि स्टोर रूम में जो शराब रखी हुई थी, चूहे उसे गटक गए। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन नशेड़ी चूहों को देसी शराब ही पसंद आया है। देशी शराब प्लास्टिक की बोतलों में और कच्ची शराब प्लास्टिक के कंटेनर में रखे जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक इनमें से 20 हजार लीटर शराब या तो चूहे गटक(Rats Drank Alcohol In Haryana) गए या फिर उन्होंने प्लास्टिक काट दी, जिसकी वजह से ये बह गए।
यह भी पढ़े
चूहों ने जो प्लास्टिक की बोतलों और कंटेनर में रखी 20 हजार लीटर देसी शराब पी ली है, उस पर यदि यकीन कर भी लें, तो इस बात पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल होता है कि 9 हजार लीटर अंग्रेजी शराब, जो कि शीशे की बोतलों में थी, चूहों ने उन्हें काटकर कैसे पी लिया। फिर भी पुलिस तो ऐसा ही दावा कर रही है। मामले की जांच चल रही है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…