Real Bat Swoops Into ‘The Batman’ Screening in Austin: आजकल रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म बैटमैन के खूब चर्चे हैं। कोरोना के बाद से ही लोग थियेटर में जाकर फिल्में देखने से परहेज कर रहे थे। लेकिन लंबे अंतराल के बाद अब सब कुछ नॉर्मल होने लगा है और एक बार फिर से लोग थिएटर्स में मूवी को एन्जॉय करने लगे हैं। इस बीच यूएस के एक थियेटर में कुछ ऐसा हुआ जिसने बैटमैन मूवी को और रियलिस्टिक बना दिया।
अगर आप अंधेरे सिनेमाहॉल में स्क्रीन पर बैटमैन देख रहे हों और तभी आपके सिर पर असली चमगादड़ उड़ने लगे तो आपको कैसा लगेगा? एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो क्लिप शेयर करके लिखा है, मैं बैटमैन फिल्म देख रहा था और थिएटर में असली चमगादड़ घुस आया। यूजर ने तुरंत इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया है। ध्यान से देखेंगे तो आपको चमगादड़ उड़ता दिखेगा। ट्विटर यूजर ने यह भी लिखा है कि लोग कह रहे हैं कि किसी ने जानबूझकर चमगादड़ अंदर छोड़ा है।
इस वीडियो के सामने आते ही इसपर एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स बनने शुरू हो गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अब तो जुरासिक पार्क फिर से रिलीज होनी चाहिए। क्या पता डायनासोर भी देखने को मिल जाएं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि क्या कोविड चमगादड़ से नहीं आया था, यह जरा भी सेफ नहीं है। बैटमैन को पूरी दुनिया में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। भारत में भी झुंड से अच्छा रिस्पॉन्स बैटमैन को मिल रहा है। फिल्म 4 मार्च को रिलीज हुई थी।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…