Image Source: NDTV.com
Teacher Dancing on Hindi Alphabets Viral Video: टीचर्स अलग अलग तरीके अपनाकर बच्चों को पढ़ाते हैं, परंतु एक वीडियो सरकारी स्कूल के टीचर्स का वायरल हो रहा है जहां बच्चों को हिंदी की मात्रा नाच नाच कर सिखाने का वीडियो वायरल हो रहा है, ताकि बच्चों को आसानी से हिंदी की मात्राएं याद हो जाएं।
सरकारी स्कूल की टीचर्स को आपने कम इतना होगा कि वह फ्रांस में पढ़ाते हैं परंतु इस बात को गलत साबित किया है एक वायरल वीडियो नहीं जिसमें सरकारी स्कूल के टीचर क्लास में सोते हुए नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि क्लास के बच्चों को अलग तरीके से हिंदी की मात्राएं सिखा रहे हैं, टीचर्स ने हिंदी की मात्राओं को आसानी से याद रखने के लिए खुद एक गाना बनाया और उसमें नाच कर मात्राओं को सिखा रहे हैं, टीचर्स का मानना है कि यह तरीका बच्चों को आसानी से मात्राएं याद रहेंगी।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल टीचर्स ने बच्चों को हिंदी की मात्रा सिखाने का एक नया और आसान तरीका निकाला है जिसमें वह एक गाना और साथ में ही डांस भी तैयार कर लिया है ,वीडियो में जिस अंदाज से टीचर्स बच्चों को नाच नाच कर हिंदी के मात्रा सिखा रहे हैं वह काफी अनोखा है जिसे देखकर लोग इंजॉय कर रहे हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…