The Vegetarian Crocodile Babiya Who Guards A Temple In Kerala: भारत विविधताओं का देश है और यहां के धार्मिक स्थल व कई प्रसिद्ध जगह ऐसी हैं, जो अपनी अनोखी मान्यताओं व रहस्यों के कारण विश्व भर में जानी जाती है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऐसी ही एक जगह है केरल के कासरगोड जिले में स्थित अनंतपुर मंदिर, जो वहां के पहरेदार शाकाहारी मगरमच्छ के रहस्य से जुड़ी है।
दरअसल, केरल के अनंतपुर मंदिर को पद्मनाभस्वामी मंदिर (तिरुवनंतपुरम) का मूलस्थान कहा जाता है। मान्यता है कि इसी स्थान पर ‘अनंतपद्मनाभा’ की स्थापना हुई थी। यह मंदिर जिस झील के बीच में स्थित है, वहां “बबिया” (Babiya)नाम का एक शाकाहारी मगरमच्छ(Vegetarian Crocodile) रहता है, जिसे मंदिर का पहरेदार कहा जाता है।
यहां आने वाले लोगों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होता है कि जहां आमतौर पर दूसरे मगरमच्छ खुंखार मासाहारी होते हैं, वहीं बबिया बेहद शांत है व केवल मंदिर का प्रसाद ही ग्रहण करता है। कहा जाता है कि वह झील की अन्य मछलियों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाता।
स्थानीय लोगों की माने तो बबिया खाने में मंदिर का प्रसाद ग्रहण करता है. उसे हर रोज पूजा के बाद दो बार प्रसाद खिलाया जाता है. जब पुजारी बुलाते हैं तो वो झील से बाहर आ जाता है. इस शाकाहारी प्रसाद में पके हुए चावल और गुड़ शामिल होता है.
इस मगरमच्छ के मंदिर की झील में होने के कई कारण और कहानियां बताई जाती हैं।
ऐसा कहा जाता है कि जब भी एक मगरमच्छ की मृत्यु हो जाती है तो दूसरा मगरमच्छ अपने आप आ जाता है। हालांकि इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है, लेकिन कहते हैं कि मगरमच्छ मंदिर(Vegetarian Crocodile Babiya) के तालाब में 70 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहा है और उसने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
यह भी पढ़े
इन कहानियों में कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जनता लेकिन निश्चित तौर पर ये काफी दिलचस्प हैं। यदि आप कभी केरल जाएं, तो इस मंदिर की झील में बबिया को तैरते हुए ज़रूर देखकर आएं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…