Image source - Instagram@_just__queen_
Anastasia claims biggest cheeks: Chubby cheeks Rosy lips बचपन में आपने भी ये नर्सरी राइम (Nursery Rhyme) ज़रूर सुनी होगी लेकिन आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं यूक्रेन की एक ऐसी मॉडल से जो 32 की उम्र में world’s biggest cheeks यानि सबसे बडे गाल होने का दावा कर रही है।
यूक्रेन की ‘Anastasia’ नामक मॉडल ने दुनिया के सबसे बड़े गाल होने का दावा किया है। खबर के मुताबिक मॉडल ने गाल भरवाने के लिए $2,000 यानि तकरीबन 1,45,400 रुपए खर्च किए हैं। यूं तो खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल-एक्ट्रेसेस का प्लास्टिक सर्जरी करना कोई नई बात नहीं है लेकिन अपने इस लुक को पाने के लिए Anastasi को पिछले 6 सालों में कई तरह की सर्जरी करानी पड़ी और इंजेक्शन लेने पड़े।
यह भी पढ़े
Anastasia ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। यही नहीं मॉडल का कहना है कि लोगों को उनके गाल बड़े लग सकते हैं। हांलाकि उनके लिए अभी ये छोटे हैं और वो जल्द ही इस पर फिर से काम करेंगी। मॉडल कहती है कि उसने पहली सर्जरी 26 साल की उम्र में कराई थी। पिछले 6 साल से वे यही सब कर रही हैं। अपनी बॉडी को उसने कितना चेंज किया है इसकी तस्वीरें भी वो लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…