ज़रा हटके

भारत का एक ऐसा जज जिसे लटका दिया गया था फांसी पर, वजह है बेहद खौफनाक

जज की ओर से किसी मामले की सुनवाई करते वक्त किसी अपराधी को तो फांसी की सजा दिए जाते हुए आपने बहुत बार सुना होगा और शायद देखा भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी जज को भी फांसी पर लटका दिया गया है? जी हां, ऐसा हो चुका है वर्ष 1976 में। करीब 44 वर्ष पहले एक जज को भी फांसी पर लटका दिया गया था। इसकी वजह बहुत ही खौफनाक है। संभव है कि इसे जानने के बाद आपकी भी आंखें खुली-की-खुली रह जाएं।

सरकारी आवास में रहते थे

DailyHunt

उपेंद्र नाथ राजखोवा इस जज का नाम था। असम के धुबरी जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर वे सेवा दे रहे थे। सरकारी आवास उन्हें मिला हुआ था, जिसमें वे रहते थे। उनके सरकारी आवास के आसपास अन्य सरकारी अधिकारियों के भी आवास बने हुए थे। यह खौफनाक कहानी वर्ष 1970 की है। उपेंद्र नाथ राजखोवा सेवानिवृत्त होने जा रहे थे। फरवरी 1970 में जज के पद से वे सेवानिवृत्त भी हो गए। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने सरकारी बंगले को खाली नहीं किया था। वे अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ यहीं रह रहे थे। बताया जाता है कि इनकी पत्नी और तीनों बेटियां एक दिन अचानक से गायब हो गई थीं। किसी को भी इसके बारे में कुछ नहीं पता था। जब भी उपेंद्र नाथ से कोई उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के बारे में पूछता था तो वे कुछ-ना-कुछ बहाना बना देते थे। कभी कहते थे कि यहां गए हुए हैं। कभी कहते थे कि वहां गए हुए हैं।

होटल में सुसाइड की कोशिश

Siasat

1970 के अप्रैल में अचानक उपेंद्र नाथ राजखोवा ने इस सरकारी बंगले को खाली कर दिया। उनकी जगह पर इस बंगले में कोई दूसरे जज रहने के लिए आ गए। वैसे, राजखोवा कहां चले गए, किसी को भी इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। राजखोवा के साले यानी कि उनकी पत्नी के भाई जो कि पुलिस में थे, उन्हें जानकारी मिली कि सिलीगुड़ी के एक होटल में राजखोवा कई दिनों से रुके हुए हैं। कुछ पुलिसकर्मियों को साथ लेकर वे उनसे मिलने के लिए होटल में पहुंच गए और अपनी बहन के साथ भाइयों के बारे में पूछा। राजखोवा ने इस पर बहाने बनाने शुरू कर दिए। बताया जाता है कि उन्होंने होटल के कमरे में इस दौरान मौत को भी गले लगाने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

फिर सामने आया खौफनाक सच

Ars Technica

फिर एक दिन राजखोवा ने पुलिस के सामने वह सच उगल दिया, जिसे जानने के बाद सुनने वालों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी और तीनों बेटियों की उन्होंने हत्या कर दी थी। यही नहीं, चारों की लाश को उन्होंने उसी सरकारी बंगले में जमीन के अंदर गाड़ दिया था, जहां वे रह रहे थे। राजखोवा को इसके बाद हिरासत में ले लिया गया। उन पर मुकदमा करीब एक वर्ष तक चला। इसके बाद निचली अदालत द्वारा उपेंद्र नाथ राजखोवा को फांसी की सजा सुना दी गई।

ठुकरा दी गई हर जगह अपील

खुद को दी गई फांसी की सजा के खिलाफ राजखोवा की ओर से हाईकोर्ट में अपील की गई, मगर हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद राजखोवा सुप्रीम कोर्ट भी गए, मगर वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। बताया जाता है कि राष्ट्रपति ने भी राजखोवा की दया याचिका को ठुकरा दिया था। इसके बाद आया राजखोवा की फांसी का दिन। वर्ष 1976 में 14 फरवरी को जोरहट में इस पूर्व जज को अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या करने के जुर्म में फांसी पर लटका दिया गया। अब सवाल यह था कि अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या आखिर राजखोवा ने क्यों की थी?

District Court

दरअसल इसके बारे में राजखोवा ने कभी भी किसी को कुछ भी नहीं बताया। आज तक यह एक राज ही बनकर रह गया है। उपेंद्र नाथ फांसी पर लटकाए जाने वाले भारत के इकलौते जज तो हैं ही, साथ ही दुनियाभर में भी कहीं किसी जज को हत्या के जुर्म में फांसी पर लटकाए जाने की खबर कभी सुनने को नहीं मिली है। जिस बंगले में राजखोवा ने अपनी पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या करके लाश जमीन में गाड़ी थी, उसे बाद में भूत बंगला कहा जाने लगा। कई वर्षों तक यह बंगला खाली रहा। अंत में इसे तोड़कर नया कोर्ट भवन उस जगह पर वर्तमान में बनाया जा रहा है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

7 days ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago