Woman Doing Yoga on Beach:सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो फ्लोट करते रहते हैं, जिनमें कुछ हमें हँसाते हैं, कुछ रुलाते हैं और कुछ आश्चर्यचकित छोड़ जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर ‘बहामाहूपयोगी’ नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए बहामाहूपयोगी ने लिखा, “आज मुझे एक इगुआना ने काट लिया, खून बहने लगा था”। इस वीडियो में वे एक बीच पर अपने बाएं हाथ को हवा में फैलाकर बैक आर्च करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन तभी अचानक वहाँ एक इगुआना तेजी से आकर उनकी उंगली पर काट लेती है, जिससे महिला हक्की-बक्की रह जाती है। फिर महिला अपनी उंगली से खून बहता देख इगुआना पर कुछ रेत फेंकती है, जिससे वह वहाँ से भाग जाती है।
इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया पर 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने महिला से पूछा कि उसने इगुआना को अपनी ओर आते हुए क्यों नहीं देखा। इस पर महिला ने एक और ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उस पूरे बीच पर बहुत सारे इगुआना थे और लोग अक्सर उस बीच पर उन इगुआना को खिलाने जाते रहते हैं।
इसके बाद महिला ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उस बीच पर सच में बहुत सारे इगुआना महिला को घेरे हुए थे। हालांकि इगुआना का काटना जहरीला नहीं होता, लेकिन फिर भी हम दुआ करते हैं कि योगा ट्रेनर महिला जल्दी ठीक हो जाए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…