Women Booked Entire Business Class Flight For Pet Dog: इन दिनों इंटरनेट, एंटरटेनमेंट का नया साधन बन गया है। हर रोज इंटरनेट पर कई किस्से-कहानियाँ, वीडियोज़ आते हैं, जिनमें से कुछ हमे हंसाते हैं, कुछ रुलाते हैं और कुछ आवाक छोड़ जाते हैं। जो कंटेंट लोगों को पसंद आ जाते हैं उनको वायरल होने में देर नहीं लगती और पलक झपकते ही वे सभी सोशल मीडिया साइट्स पर छा जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा हाल ही में देखने को मिला। जब एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते के साथ ट्रेवल करने के लिए एक फ़्लाइट का पूरा बिज़नेस क्लास ही बुक कर लिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
दरअसल, एक महिला को अपने माल्टीज पेट, बेला के साथ मुंबई से चेन्नई जाना था। इस सफर में बेला को कोई परेशानी ना हो इसलिए महिला ने एयर इंडिया की फ्लाइट बुक करते समय पूरी बिजनेस क्लास केबिन ही बुक कर ली।
बता दें कि बिजनेस क्लास केबिन में 12 सीटें होती हैं, जिसमें एक सीट का वन-वे किराया लगभग 20,000 रुपए होता है। इस हिसाब से महिला ने अपने पैट डॉग को ले जाने के लिए लगभग 2.4 लाख रुपये खर्च किए, जो कि काफी बड़ी रकम है।
इस खबर के सामने आने के बाद इस महिला के हर तरफ चर्चे हैं। बहुत से लोग अपने पैट्स से प्यार करते हैं लेकिन कोई अपने पैट के लिए लाखों रुपए खर्च कर दे, ऐसा विरले ही देखने को मिलता है। इस महिला ने जो किया वो जानकार सभी हैरान हैं और वे अलग-अलग तरह से इसपर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग अपने पैट्स को अपने साथ फ़्लाइट में लेकर जाना चाहते हैं, उन्हें या तो कार्गो की मदद लेनी पड़ती है या फिर कैबिन की। साथ ही उन्हें अपने पैट के हेल्थ और रेबिज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट्स भी दिखाने होते हैं। इसके अलावा पैट्स का वजन 5 किलो से कम होना जरूरी है और उन्हें किसी सॉफ्ट-वेंटिलेटेड बैग या केनल में रखकर ही ले जाया जा सकता है।
मालूम हो कि यह इस तरह का पहला किस्सा नहीं है। इससे पहले भी बहुत से लोग अपने पैट्स के साथ कई एडवेंचर कर चुके हैं। जैसे कुछ समय पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें एडवेंचर फिल्म डायरेक्टर शम्स अपने पैट डॉग के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए नज़र आए थे। उन्होने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया था।
इसी तरह दिल्ली की एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट हैं दिव्या दुगार। वे अपने पैट्स के साथ दुनिया भर में ट्रैवल करती हैं। दिव्या, दिल्ली में पैट्स रेस्क्यू करने का काम करती हैं और उन्हीं के साथ ट्रैवलिंग भी। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पैट डॉग्स के साथ ट्रैवल करते हुए उनकी बहुत सी तस्वीरें हैं।
तो देखा आपने जहां आजकल कुछ लोग अपने पेरेंट्स को भी साथ नहीं लेकर जाते वहीं कुछ लोग अपने पैट्स के साथ दुनिया घूमते हैं। अगर आपने भी अपने पैट के साथ कोई एडवेंचर किया है तो हमसे जरूर शेयर करें।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…