Paloma Dhillon: जब बॉलीवुड के स्टार किड्स की बात होती है तो उनमें पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों का नाम भी सामने आ ही जाता है। पूनम ढिल्लों अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। पलोमा ढिल्लों पूनम ढिल्लों और अशोक ठकेरिया की बेटी हैं। अक्सर सोशल मीडिया में पलोमा ढिल्लों अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हुई दिख जाती हैं। खूबसूरती के मामले में देखा जाए तो पूनम ढिल्लों ने अपनी खूबसूरती की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितनी सनसनी मचाई थी, उनसे कम खूबसूरत उनकी बेटी पलोमा ढिल्लों भी नहीं नजर आतीं।
पलोमा ढिल्लों की खूबसूरती ने ही तो उन्हें अभी से ही इंटरनेट का लेटेस्ट क्रश भी बना दिया है। कई स्टार किड्स जैसे कि जान्हवी कपूर और सारा अली खान आदि बॉलीवुड में अपने एक्टिंग की डेब्यू कर चुकी हैं। अब इन्हीं के रास्ते पर चलते हुए पलोमा ढिल्लों भी बॉलीवुड में डेब्यू करना चाह रही हैं। वे बॉलीवुड में एक्टिंग करना चाहती हैं। वैसे, फिल्मी दुनिया में उनकी मां पूनम ढिल्लों को देखा जाए तो लगभग 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने कदम रख दिए थे। बेटी भी बिल्कुल अपनी मां के नक्शेकदम पर ही चलना चाह रही हैं।
फिर भी बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर अब भी पलोमा की ओर से पुष्टि की जानी बाकी है। हालांकि, यदि आप पलोमा ढिल्लों की इंटरनेट पर छाई हुईं तस्वीरों को देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे कि ये तो एक उभरती हुई स्टार हैं। इंटरनेट का पलोमा ढिल्लों अब एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। सोशल मीडिया में अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरों की वजह से वे बेहद लोकप्रिय हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर अभी से ही उनके 33.3K फॉलोअर्स हो चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर जो फोटोज पलोमा की ओर से पोस्ट किए जाते हैं, उन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पलोमा को अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करने का कितना शौक है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर यदि आप नजर डालेंगे तो यहां आपको उनके ग्लैमरस फोटोज भरे हुए नजर आएंगे। अलग-अलग पोज में पलोमा ढिल्लों ने जो अपनी ये हॉट तस्वीरें खिंचवा कर यहां पोस्ट की हैं, उन्हें देखने वालों की सोशल मीडिया में लाइन लगी रहती है।
इन फोटोज को देखकर यही लगता है कि खूबसूरती के मामले में बिल्कुल अपनी मां पूनम ढिल्लों की ही बराबरी पलोमा ढिल्लों भी कर रही हैं। फोटोज को देखकर यह भी पता चलता है कि अपनी मां पूनम ढिल्लों से पलोमा ढिल्लों को खूबसूरती विरासत में प्राप्त हुई है। पलोमा ढिल्लों की शक्ल भी काफी हद तक पूनम ढिल्लों से मिलती-जुलती नजर आती है।
फ्लोरल रेड ड्रेस में पलोमा ढिल्लों की एक तस्वीर देखते ही बन रही है। उन्होंने ब्लू डेनिम जैकेट से अपनी इस ड्रेस को लेयर किया है। इस फोटो में जो उनके चेहरे पर एक्सप्रेशंस देखने को मिल रहे हैं, वे वाकई देखने लायक हैं। पलोमा ढिल्लों की मां पूनम ढिल्लों की भी कुछ पुरानी तस्वीरों में आपको ऐसे ही एक्सप्रेशंस देखने को मिल जाएंगे।
Read More
पलोमा ढिल्लों को आप फिटनेस फ्रीक भी कह सकते हैं। वह इसलिए कि वर्कआउट वीडियोज और फोटोज उन्हें हमेशा पोस्ट करते हुए देखा जाता है। बॉडी भी उनकी बेहद फिट है। स्पोर्ट्स में भी पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों को बड़ी रुचि है। वे फुटबॉल खेलती हैं और ट्रेवलिंग का भी शौक रखती हैं। एक और तस्वीर में फुल स्लीव्स वाइज क्रॉप टॉप ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में वे गजब की हॉट दिख रही हैं। पलोमा ढिल्लों की मां पूनम ढिल्लों अपने पति से 1997 में अलग हो गई थीं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…