बॉलीवुड

इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे ये फिल्मी सितारे, एक एक्ट्रेस का भी नाम शामिल है लिस्ट में

Bollywood-Stars who Wanted to Join the Indian Army: बॉर्डर से लेकर एलओसी कारगिल और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक तक जो देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनी हैं, इन सभी फिल्मों में भारतीय सेना के बहादुर जवानों की कहानी देखने को मिली है। यहां हम आपको ऐसे पांच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं, जो एक्टर बनने से पहले इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे।

1.शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Wanted to Join the Indian Army)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जो इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखते थे उनमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर आता है। बड़े पर्दे पर शाहरुख खान कई बार इंडियन आर्मी की भूमिका में नजर आ चुके हैं। वर्ष 1989 में फौजी नामक अपने डेब्यू सीरियल में उन्होंने एक फौजी की ही भूमिका निभाई थी।

शाहरुख खान ने कहा भी था कि हर युवा के दिल में भारतीय सेना में जाने की चाहत जरूर होनी चाहिए। शाहरुख खान ने कहा था कि मैं फौज में नहीं जा सका, लेकिन मेरा सौभाग्य है कि मुझे बड़े पर्दे पर फौजी की भूमिका निभाने का मौका मिला।

2. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Wanted to Join the Indian Army)

Image Source; Twitter

‘देशभक्ति मेरे खून में है।’ अक्षय कुमार हमेशा ऐसा कहते हुए दिख जाते हैं। बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार कई बार फौजी की भूमिका में नजर आ चुके हैं। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए अक्षय कुमार भी इंडियन आर्मी में ही जाना चाहते थे। अक्षय कुमार ने एक बार कहा भी था कि भारतीय सेना में मैं जाने की तैयारी कर रहा था। यह अलग बात थी कि मैं फिल्मी दुनिया में आ गया।

अक्षय कुमार के मुताबिक फिल्मों में आने के बारे में तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, लेकिन कई बार भगवान के पास आपके लिए कोई और ही योजना होती है।

3. रणविजय सिंह (Rannvijay Singh Wanted to Join the Indian Army)

Image Source: MyNation.com

वीडियो जॉकी से रणविजय सिंह ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। रणविजय सिंह का भी सपना इंडियन आर्मी में ही जाने का था। रणविजय सिंह ने तो इंडियन आर्मी का हिस्सा बनने की पूरी तैयारी भी कर ली थी। तभी उन्हें एमटीवी रोडीज से कॉल आ गया और वे इसमें चले गए।

रणविजय सिंह ने बताया कि मेरे खानदान की कई पीढियां इंडियन आर्मी में सेवा दे चुकी हैं। यदि मैं इंडियन आर्मी में चला गया होता तो ऐसा करने वाला परिवार से मैं छठा व्यक्ति होता।

4.निमरत कौर (Nimrat Kaur Wanted to Join the Indian Army)

Image Source: Filmcompanion.in

बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर भी बचपन से आर्मी में ही जाना चाहती थीं। इंडियन आर्मी में उनके पिता हैं। अपने पिता को जब वे भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए देखती थीं तो उन्हें गर्व महसूस होता था। वेब सीरीज The Test Case में वे एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका भी निभा चुकी हैं।

निमरत कौर के मुताबिक बचपन से ही आर्मी में जाने की मेरी इच्छा थी। हालांकि, जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, मुझे इस बात का एहसास हुआ कि इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनना कितना कठिन है। इसलिए मैंने सोचा कि यह इतना भी आसान नहीं, जितना मैं सोचती हूं। ऐसे में मैंने दूसरे ऑप्शन तलाशने शुरू कर दिए।

5.सोनू सूद (Sonu Sood Wanted to Join the Indian Army)

Image Source : INSTAGRAM/SONU SOOD

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके बड़ी सुर्खियां बटोरी है और जिनकी इसके लिए हर और सराहना हो रही है, देश के लिए उनका प्यार आज से नहीं है। बचपन से ही सोनू सूद इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे।

इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी, जिन्होंने कि पलटन में एक सैनिक की भूमिका निभाई है, उन्होंने बताया कि बचपन से ही आर्मी में मैं जाना चाहता था, लेकिन मैंने इंजीनियरिंग कर ली और फिर फिल्मों की दुनिया में आ गया। बड़े पर्दे पर भी सैनिक की भूमिका निभाने की मेरी बड़ी इच्छा थी। आखिरकार मुझे यह मौका भी मिला। मुझे लगता है कि बड़े पर्दे पर भी इस भूमिका को निभाने का मौका मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है।

इस तरह से ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन जिंदगी इन्हें फिल्मी दुनिया में लेकर चली गई।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

3 weeks ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

2 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

2 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

9 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

9 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

9 months ago