Upset Nora Fatehi walks out of meeting with Malaika Arora: ऐसा लगता है कि नोरा फतेही मलाइका अरोड़ा के बिल्कुल नए शो मूविंग इन विद मलाइका का हिस्सा बनकर पछता रही हैं। मलाइका के इस शो का पहला एपिसोड बहुत शानदार था। अब हर हस्ती उनके शो में आती है और बहुत ही व्यक्तिगत चीजों के बारे में बात करती है। लेकिन ऐसा लगता है कि नोरा मलाइका के बहुत ज्यादा पर्सनल होने को हैंडल नहीं कर पाई और शो बीच में ही छोड़कर चली गई।
इस प्रोमो में, पहले मलाइका अरोड़ा करण जौहर से बातचीत करती हुई नज़र आती हैं। मलाइका करण से कहती हैं कि यह उनका शो है और वह जो चाहती हैं वो पूछेंगी। इसी एपिसोड में आगे नोरा के पिता को उनके दोस्त और बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस के साथ शो में आते हुए दिखाया जाता हैं। मलाइका नोरा को थोड़ा हॉट माइंड और कोल्ड माइंड पर्सन के रूप में परिभाषित करती हैं। एक तरह से मलाइका ये कहना चाहती थी कि नोरा को मूड स्विंग आते रहते हैं। ये बात शायद नोरा फतेही को कुछ खास पसंद नहीं आती और वो शो छोड़कर जाने लगती हैं। मलाइका ये कहकर नोरा को शो छोड़कर जाने से रोकने से मना कर देती हैं कि वे किसी के नखरे नहीं सह सकती। इसके बाद नोरा के दोस्त टेरेंस नोरा को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी वे नहीं रुकती हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…