Image Source: Darmendra/insta
Dharmendra Deol’s First Car In Hindi: हीमैन के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे अपनी पुरानी यादों को ताजा करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में उन्होंने अपने द्वारा ली गई पहली कार को भी दिखाया है। फैन्स को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
इस वीडियो में धर्मेंद्र ने बताया है कि फिएट मॉडल(Fiat 1100) उनकी पहली कार थी, जिसे उन्होंने 18,000 रुपये में खरीदी था। अपनी विंटेज फिएट के बगल में खड़े होकर, उन्होंने कहा, “नमस्कार दोस्तों, मेरी पहली कार। मैंने इसे केवल 18,000 रुपये में खरीदा था. उन दिनों 18 हजार रुपये बहुत बड़ी बात थी। मैंने इसे आज भी अच्छे से रखा है. ये अच्छी है न? इसके लिए प्रार्थना करो, यह हमेशा मेरे साथ रहे।”
तस्वीर में देखने के बाद वाकई उनकी ये कार बहुत खास लग रही है। उन्होंने इसे कई दशक पहले खरीदा था लेकिन फिर भी ये ब्लैक फिएट आज भी एकदम नई जैसी लग रही है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “दोस्तों, फिएट, मेरी पहली कार, मेरी प्यारी बच्ची, मेरे दिल के बहुत करीब।”
धर्मेंद्र जल्दी ही अनिल शर्मा की फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे। जिसमें देओल परिवार की तीन पीढ़ियां नजर आएंगी। इसके अलावा, वे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का हिस्सा भी हैं। इस फ़िल्म के साथ करण जौहर पांच साल बाद निर्देशक की कुर्सी पर वापस लौट रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस फ़िल्म में शबाना आजमी और जया बच्चन भी खास रोल निभाते नजर आने वाले हैं। यह फ़िल्म 2022 में रिलीज होने वाली है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…