Image Source - Dailymotion/ Youtube
कौन बनेगा करोड़पति 12 में हॉट सीट पर बौठे उदयभानु नटराजन(Udhaybhanu Natrajan) ने अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को एक ऐसी बात बता दी, जिसे जानने के बाद उनका मुंह खुला का खुला रह गया। जी हां, इस कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताया कि उन्होंने उनकी मौसी से हिंदी पढ़ी है।
केरल से नाता रखने के बाद भी उदयभानु नटराजन के फर्राटेदार हिंदी बोलने से अमिताभ(Amitabh Bachchan) इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने उनसे पूछ ही लिया कि केरल से होने के बाद भी आखिरकार वे इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेते हैं। इसी का जवाब देते हुए उदयभानु नटराजन(Udhaybhanu Natrajan) ने यह खुलासा किया कि यह उनके परिवार की ही देन है। उदयभानु ने कहा कि बिग बी की मौसी श्रीमती वर्षा सूरी बचपन में उनकी हिंदी की टीचर हुआ करती थीं।
एक प्राइवेट कंपनी में डिप्टी जनरल के तौर पर कार्यरत उदयभानु ने अमिताभ(Amitabh Bachchan) को बताया कि उनकी मौसी ही उन्हें 1973 में आई उनकी फिल्म जंजीर दिखाने के लिए ले गई थीं। इसे जानने के बाद अमिताभ के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने कह दिया कि मेरा और आपका तो अब रिश्ता निकल रहा है।
अपनी प्रेम कहानी को हिंदी फिल्म 2 स्टेट्स के जैसी बताते हुए उदयभानु ने कहा कि वे केरल से हैं, जबकि उनकी पत्नी उत्तर भारत से। शादी में दिक्कतें तो खूब आईं, लेकिन उन्होंने अपने-अपने परिवार वालों को आखिरकार मना ही लिया।
यह भी पढ़े
उदयभानु नटराजन बीते मंगलवार को हॉट सीट पर बैठने के बाद अब तक 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि जीत चुके हैं। आगामी एपिसोड में वे 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब देंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…