Image Source - Aajtak
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) हमेशा अपने एक्टिंग और लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। हम उन्हें अक्सर देखते हैं अट्रैक्टिव लुक और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के साथ। इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया के पास देखा गया, जहां वह बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में दिखे।
शकुन बत्रा की नई फिल्म की शूटिंग करने के लिए दीपिका(Deepika Padukone) अलीबाग के लिए रवाना हुए। जहां पर उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया के पास ब्लैक टॉप और डेनिम जींस में देखा गया। उन्होंने व्हाइट शूज और ब्लैक मास्क भी पहन रखा था। इस लुक का सबसे महंगा अट्रैक्शन उनका ब्लैक बैग था जो उन्होंने कैरी किया हुआ था। ब्लैक टॉप और डेनिम में बहुत ही अट्रैक्टिव नजर आ रहे थे। उन्होंने अपना लुक 70 के फैशन लुक जैसा किया हुआ था।
उन्होंने जो ब्लैक बैग कैरी किया था उसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दीपिका ने “लूई वीटॉन”(Louis Vuitton) का बैग कैरी किया हुआ था, जिस की मार्केट में कीमत लाखों के करीब है। उनके ब्लैक बैग की कीमत ₹250503 है। दीपिका जिस नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं उनके साथ सिद्धांत भी काम कर रहे हैं उस फिल्म के नाम का अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है। दीपिका पादुकोण गेटवे ऑफ इंडिया से बोट राइड करते हुए अलीबाग की ओर रवाना हुई।
यह भी पढ़े
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के साथ-साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी गेटवे ऑफ इंडिया पर नजर आए। दीपिका पादुकोण को ड्रॉप करने उनके पति रणबीर सिंह भी आए थे और वह उन्हें ड्रॉप करके चले गए। वहां से दीपिका बोट के जरिया अलीबाग रवाना हो गई।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…