Image Source - dailyhunt/ todayonline
धर्मेंद्र (Dharmendra) हमेशा कुछ ना कुछ किसानों के समर्थन में कहते हुए दिखाई दिए हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि वह अपने किसान भाइयों का दुख देखकर बहुत ही दुखी है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि सरकार को इसका समाधान बहुत जल्दी करना चाहिए।
इससे पहले भी धर्मेंद्र ने ट्वीट किया था हालांकि उस ट्वीट को धर्मेंद्र ने डिलीट भी कर दिया था जिसके बाद उनकी काफी निंदा हुई थी। धर्मेंद्र(Dharmendra) ने अपने ट्वीट में लिखा है था कि ‘सरकार से प्रार्थना करते हैं कि किसान भाइयों की दिक्कतों को हल करें जल्दी से जल्दी। दिल्ली में करोना कि केस बढ़ रहे हैं’। उन्हें बहुत दर्द होता है यह सब देख। धर्मेंद्र का यह ट्वीट वायरल हो गया था लेकिन अचानक फिर उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। धर्मेंद्र के ऐसे अचानक से ट्वीट को डिलीट करने पर उन्हें ट्रोल किया गया।
किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्वीट किया है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करके कहा है कि ‘उन्हें यह सब देख कर बहुत दुख हो रहा है’। प्रियंका चोपड़ा ने यह भी कहा कि ‘किसान तो हमारे सैनिक है उनके हर डर को खत्म करना जरूरी है। उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है। लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि यह विवाद जल्द सुलझ जाए’। पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर वह किसानों का समर्थन करते हैं तो वह अपने ट्वीट के जरिए बता सकते हैं वह किसान के समर्थन में खड़े हैं।
यह भी पढ़े
दिलजीत दिशान तो किसानों के लिए हमेशा से खड़े हैं उन्होंने एक करोड़ रुपए भी दान दिए हैं। किसानों के लिए इन सब सितारों के अलावा सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू ,रितेश देशमुख, जसबीर जस्सी ,गुरदास मान, जैसे बड़े बड़े सितारे भी किसान के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…