Image Source - Gaonconnection
बर्ड फ्लू के मामले कई राज्यों में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली वालों को एक राहत भरी खबर एनिमल हसबेंडरी विभाग(Department Of Animal Husbandry) ने दी है। दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी(Ghazipur Chicken Market) से 100 सैंपल जालंधर भेजे गए थे। इनका परिणाम आ गया है। ये सभी नेगेटिव हैं।
इसका अर्थ यह हुआ कि बर्ड फ्लू(Bird Flu) किसी भी सैंपल में नहीं पाया गया है। इसके बावजूद एनिमल हसबेंडरी विभाग(Department Of Animal Husbandry) पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही अलग-अलग इलाकों से विभाग रेंडम सैंपल जमा करने में भी जुटा हुआ है। बीते सोमवार को दिल्ली सरकार की तरफ से बाहर से लाए जाने वाले प्रसंस्कृत और पैकेट बंद चिकन की बिक्री पर रोक भी लगा दी गई थी।
कौवा और बत्तखों के नमूनों में दिल्ली में बर्ड फ्लू(Bird Flu) की पुष्टि के तीन दिनों के बाद अब जब गाजीपुर मंडी(Ghazipur Chicken Market) से लिए गए सैंपल के परिणाम आए हैं, तो इससे दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिली है। पोल्ट्री बाजार(Poultry Bazaar) को पहले ही सरकार 10 दिनों के लिए एहतियात के तौर पर बंद कर चुकी है।
गाजीपुर मंडी(Ghazipur Chicken Market) के नमूने के परिणाम के बारे में बताते हुए पशुपालन इकाई के वरिष्ठ अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि बुधवार को 104 नमूनों के परिणाम आए, जिनमें से 100 नमूने गाजीपुर मंडी में 35 पक्षियों के लिए गए थे। इनमें से किसी में भी बर्ड फ्लू(Bird Flu Symptoms) का लक्षण नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़े
इससे यह साफ हो गया है कि दिल्ली में पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इनफ्लुएंजा मौजूद नहीं है। साथ ही चार नमूने बगुले के भी हस्तसाल पार्क से लिए गए थे। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि इनमें संक्रमण हो सकता है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…