Image Source - Latestly.com
Man Made Chocolate Samosa Pav Viral Video: दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं थी। क्योंकि लगभग सभी देशों में ऑफिस, स्कूल और मार्केट तक सब बंद हो गया था। ऐसे में लोगों को बाहर का फास्टफूड भी खाने को नहीं मिला। हालांकि लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया और घर में बैठे-बैठे ही कई तरह की नई रेसिपी तैयार कर डाली। लोगों ने इन रेसिपीज का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया(Social Media) पर पोस्ट किया और जमकर वाहवाही बटोरी।
इसी बीच सोशल मीडिया(Social Media) पर एक ऐसी रेसिपी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। क्या कभी आपने समोसा चॉकलेट पाव(Chocolate Samosa Pav) खाया है। अगर नहीं तो आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। दरअसल एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर समोसा चॉकलेट पाव बना डाला और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल सोशल मीडिया पर इस डिश का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि किस तरह से एक शख्स ने एक पाव को खोला और उसमें पहले उसने बहुत सारी चॉकलेट डाली। इसके बाद शख्स ने इसी पाव(Chocolate Samosa Pav) के बीच समोसे को भी डाल दिया। इसके बाद समोसे के ऊपर मेयोनीज डालकर पाव को बंद कर दिया। देखने में तो यह डिश काफी अच्छी लग रही है लेकिन लोगों का सोशल मीडिया पर जो रिएक्शन आ रहा है, उसके मुताबिक यह डिश खाने में बहुत ही ज्यादा बेकार लगेगी।
यह भी पढ़े
इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर्स ने लिखा है, ‘अंत करीब है।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जुलाब लगे उसको जो ऐसा समोसा पाव खाए।’ जबकि इसके अलावा कुछ लोगों ने गंदे से रिएक्शन के साथ छोटे-छोटे वीडियो भी शेयर किए हैं। रिएक्शन को देखकर लगता है कि यह डिश खाने में वाकई बहुत बेकार होगी।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…