Boy Stole 4 Lakh Rupees from his Grandfather: देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। राज्य समीक्षा से मिली जानकारी के अनुसार सातवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने एक शौक की वजह से अपने दादा के अकाउंट से लाखों रूपये उड़ा दिए हैं। सातवीं में पढ़ने वाले इस बच्चे की उम्र महज बारह साल है लेकिन इसने जो कारनामा किया है वो बेहद चौंकाने वाला है। आइये विस्तार से जानते हैं इस खबर के बारे में।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के नाम पर अकाउंट से उड़ाएं चार लाख


कई मोबाइल फोन खरीदने के साथ ही दोस्तों को भी दिए पैसे
बता दें कि, परिवार वालों के सामने बच्चे की सच्चाई सामने आने के बाद उसके पास से महंगें इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ ही चार बेहद महंगें मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने एक दोस्त को स्कूटर खरीदने के लिए भी पैसे दिए। बच्चे ने अपने दादा के पैसों से एक लैपटॉप भी खरीदा जो उसके दोस्त के घर से बाद में मिला।
यह भी पढ़े
- होटल इंडस्ट्री को नुकसान से बचाने के लिए आए “फ्लाइंग शेफ”, अब खाना परोसने का अंदाज होगा अलग!
- कोरोना काल में अगर उत्तराखंड घूमने का है प्लान, तो जरूर पढ़ें ये खबर
- मुंबई के पास भिवंडी में बड़ा हादसा, 3 मंजिला इमारत ढही, 10 की मौत
गौरतलब है कि, यह परिवार बिजनेस से जुड़े होने की वजह से घर में पैसे हमेशा मौजूद होते थे। इस बात का फायदा इस बच्चे ने उठाया, मामला सामने आने पर बच्चे के दादा ने उसके दोस्तों की शिकायत पुलिस में की।