Image Source - Instagram@nehakakkar/Instagram@amitabhbachchan
नेहा कक्कड़ जो कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर है इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है, कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी एनिवर्सरी को लेकर। उनके फोटोस और वीडियो वायरल होते रहते हैं। नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) अपने एक्टिंग के लिए तो फेमस है ही साथ साथ अपने क्यूट अंदाज़ के लिए भी वह जानी जाती है। नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आईडल शो को जज कर रही हैं। शो में रहते हुए वह मस्ती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। हाल ही में एक उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की नकल करती हुई दिख रही है और बाकी दोनों जज विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी उनका साथ दे रहे हैं। नेहा कक्कड़ का यह इंटरेस्टिंग वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
नेहा कक्कड़ ने अपने शो इंडियन आइडल पर एक मस्ती वाला गेम शुरू किया जिसका नाम है नेहू का गेम। इसमें नेहा कक्कड़ जो भी सवाल पूछेंगे उसे बाकी दो जजों को कित्ता मतलब हां और नहीं कित्ता मतलब ना बोलना है। जैसे ही नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) पहला सवाल पूछती है शो के दूसरे जज विशाल ददलानी अमिताभ बच्चन के एक्टिंग करने लगते हैं। इसे देखकर नेहा कक्कड़ भी पीछे नहीं रहती है और वह भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की एक्टिंग करना शुरू कर देती है।
नेहा कक्कड़ अपने शो इंडियन आइडल के सेट पर दोनों जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी के साथ अक्सर मस्ती करती हुई नजर आती है। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो को खूब लाइक्स और कमेंट भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़े
हाल ही में नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) का मशहूर सॉन्ग शोना शोना रिलीज हुआ है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इस गाने ने खूब धमाल मचाई है। नेहा कक्कड़ की फिल्म कुली नंबर वन का भी एक गाना लॉन्च हुआ है जिसके रिलीज होते ही गाने ने धमाल मचा दी है। इस गाने ने सारे फैंस का दिल जीत लिया है।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…