Image Source - Instagram@sonu_sood
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बन कर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood) को संयुक्त राष्ट्र ने एक खास सम्मान से सम्मानित किया है। उन्हें सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने मजदूरों की मुश्किल घड़ी में मदद करने के लिए ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ दिया है। वर्चुअल सेरिमनी में मिले सम्मान के बाद सोनू सूद ने इस पर खुशी जताते हुए आगे भी मानवता के लिए काम जारी रखने की बात कही है।
यूएनडीपी का ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ मिलने के बाद सोनू सूद ने कहा,”यह एक दुर्लभ सम्मान है। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत ही स्पेशल है। मैंने वो किया, जो मैं अपने तरीके से थोड़ा-बहुत में कर सकता था। ये सब मैंने अपने देश के लोगों के लिए किया, बिना किसी उम्मीद के। लेकिन ये सम्मान और पहचान मिलने से अच्छा लग रहा है।”
सोनू सूद(Sonu Sood) ने आगे कहा,“मैं 2030 तक एसडीजी प्राप्त करने के अपने प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं। इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत लाभ होगा।” बता दें कि सोनू सूद यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय कलाकार हैं, इससे पहले बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) को भी यूएनडीपी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वहीं हॉलीवुड के स्टार्स की बात करें तो इस लिस्ट में एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियानार्दो डिक्रेप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसोन, कैट व्लांचैट, एंटोनियो बैंडरस और निकोल किडमैन के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद(Sonu Sood) ने गरीब और प्रवासी मजदूरों को उनके गांव-घर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने निशुल्क मजदूरों को बसों और यातायात के दूसरे साधनों से सुरक्षित उनके ठिकाने पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने फ्री में खाना समेत आर्थिक तौर पर भी गरीबों की मदद की। जिसके लिए सोशल मीडिया पर दिग्गज़ नेताओं समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने खूब सराहना की थी। उनके इन्हीं प्रयासों को देखते हुए यूएन में उनको सम्मानित किया गया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…