ANI
Coronavirus Update: करोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सदर बाजार के साथ दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है। सदर बाजार में संक्रमण के तेजी से बढ़ने के मामले देखे गए थे। ऐसे में इसे पूरी तरह से सील करने की प्रक्रिया दिल्ली सरकार की ओर से शुरू कर दी गई थी। इसके अलावा भी दिल्ली में अन्य कई हॉटस्पॉट को सरकार की ओर से सील किया जा रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से पत्रकारों को यह जानकारी दी गई है कि हॉटस्पॉट में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में उन्हें सील करने के अलावा कोई और चारा भी नहीं है। इन इलाकों में सरकार की ओर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार कपड़े के मास्क भी पहने जा सकते हैं।
कोरोना पॉजिटिव मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली के बंगाली मार्केट को भी सरकार की ओर से सेल कर दिया गया है। लुटियन दिल्ली का यह इस तरह का पहला मामला प्रकाश में आया है। बीते बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले प्रकाश में आए। इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 669 हो गई। अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण 9 मरीजों की जान चली गई है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार सील किए गए इलाकों में लोग पूरी तरह से अपने घरों में ही रहेंगे। इन इलाकों में किसी को भी कहीं भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन इलाके को भी हॉटस्पॉट मानकर सील किया गया है।
1. मालवीय नगर के गांधी पार्क का संक्रमण प्रभावित गली
2. संगम विहार, एल-1 की गली नंबर-6
3. शाहजहांबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर-1, द्वारका
4. दिनपुर गांव
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
6. निजामुद्दीन वेस्ट एरिया (जी और डी ब्लॉक)
7. जहांगीरपुरी का बी ब्लॉक
8. मकान संख्या 141 से मकान संख्या 180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी दिल्ली
9. मंसारा अपार्टमेंट
10. खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिसमें मकान संख्या 5/387 शामिल है
11. गली नंबर-9, पांडव नगर
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पड़पड़गंज
14. किशनकुंज एक्सटेंशन में गली नंबर- 4 में मकान संख्या- जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान संख्या- जे-3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ)
15. किशनकुंज एक्सटेंशन एरिया में गली नंबर 4 में मकान संख्या- जे-3/101 से मकान संख्या जे – 3/107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन
16. गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए- 176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर
17. जे, के, एल और एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डेन
18. जी, एच और जे ब्लॉक्स, ओल्ड सीमापुरी
19. दिलशाद गार्डेन, ए-70 से एफ-19 तक का इलाका
20. प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…