Image Source: healthline.com
Effect Of Summer Heat On Eyes In Hindi: गर्मी का मौसम अपने साथ कई प्रकार की समस्याएं लेकर आता है। इस मौसम में आपके स्वास्थ्य पर भी काफी बुरा असर पड़ता है क्योंकि धूप और उमस के करण आपके शरीर की नमी भी कम हो जाती है। गर्मी में सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ता है हमारी आँखों पर और इस वजह से हमें आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं, जैसे – ड्राय आई, पिंक आई, आई इंफेक्शन, आंख आना आदि।
ऐसे में आँखों की सही देखभाल बेहद जरूरी है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर आँखों को इन बीमारियों से कैसे बचाया जाए। मगर अब घबराने की बात नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं आंखों में होने वाली बीमारियों और उनके इलाज कर बारे में। तो आइए जानते हैं गर्मी में आँखों की बीमारियां और उनके उपाय।
आंखों का लाल होना, खुजली, जलन, आदि आई एलर्जी होने के लक्षण है। आमतौर पर यह ज्यादा तापमान व प्रदूषण होने या अत्यधिक धूल उड़ने के कारण होती है।
गर्मी के मौसम में शरीर अपनी नमी खो देता है, नतीजतन आँखें भी सूखने और जलने लगती हैं, जिसे ड्राई आई कहा जाता है।
आंख आने की समस्या गर्मियों में बेहद आम है और इसकी सबसे बड़ी खराबी यह है कि एक दूसरे के संपर्क में आने से बहुत तेजी से फैलती है। इसका कारण बैक्टीरियल, फंगल या वायरल इंफेक्शन हो सकता है और इसमें आँखें लाल होने के साथ ही जलने लगती हैं और उनसे पानी भी आता है।
गर्मियों में कई प्रकार के आई इन्फेक्शन हो जाते हैं जिनमें स्टाई भी एक संक्रमण है, जिसमें आईलिड्स पर सूजन व रेडनेस आ जाती है।
सूरज की यूवी रेज़ आँखों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर सकती हैं, कॉर्नियल बर्न्स भी इसी का प्रारंभ है। इसमें आँखें धुंधली व ड्राय हो जाती हैं।
गर्मी के कारण अक्सर आँखों में जलन महसूस होती है, जिसका कारण हवा में मौजूद सीड्स या पैथोजन्स हो सकते हैं, जो काफी हानिकारक होते हैं।
गर्मी के मौसम में लू चलने के कारण आँखों में थकान व सूजन महसूस हो सकती है, जिसपर समय रहते ध्यान देना बेहद जरूरी है।
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और यह आपके काफी काम भी आएगी। यदि आपके साथ भी आँखों की कोई समस्या(Effect Of Summer Heat On Eyes In Hindi) या रही है तो ऊपर दिए गए नुस्खे ट्राई करें। यदि इसके बाद भी आपको आँखों में तकलीफ महसूस हो तो सीधे किसी आई स्पेशलिस्ट के पास जाएं और आँखों का ठीक से इलाज कराएं।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…