धर्म

क्यों चढ़ाते हैं Hanuman Ji को सिंदूर, इसके पीछे है काफी दिलचस्प वजह

हिंदू धर्म में हनुमान जी को सबसे बलशाली ईश्वर माना जाता है क्योकि उनके होने के प्रमाण आज भी हैं। हनुमान जी जितने बलशाली हैं उतने भी भोले भी हैं उनकी सच्चे मन से अराधना करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है और आपको कभी किसी का भय भी नहीं रहेगा। हनुमान जी को तमाम पहलवान पूजते हैं क्योंकि उन्हें पहलवानी करने के लिए ताकत की जरूरत होती है और सभी जानते हैं कि Hanuman Ji जैसा बलशाली तो दूसरा कोई है ही नहीं। ब्रह्माचार्य होने के बाद भी हनुमान जी को महिलाओं की अहम चीज सिंदूर क्यों अर्पित की जाती है, क्या आप जानते हैं इस बारे में ?

क्यों करते हैं Hanuman Ji को सिंदूर अर्पित ? [Hanuman Sindoor Puja]

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का उत्तम दिन माना जाता है। इनकी पूजा करने से जीवन से सभी तरह के डर दूर हो जाते हैं और आपका जीवन सुखमय हो जाता है। हनुमान जी को पूजा करते समय सिंदूर अर्पित करना जरूरी होता है और इसके पीछे की ये बात मानी जाती है कि उनको सिंदूर अर्पित करने से हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और भगवान श्रीराम की भी कृपा बनी रहती है। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से जुड़ी एक प्रसिद्ध कथा है जिसे हर किसी को पता होना चाहिए। दरअसल ये बात तब की है जब त्रेता युग चल रहा था और हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त थे (वैसे भक्त आज भी हैं और हमेशा रहेंगे।) तो उस समय वे श्रीराम से जुड़ी हर चीज में भावुक हो जाते थे।

जब सीता मां रावण की कैद से आजाद करवाने के बाद श्रीराम, हनुमान जी और वानर सेना जीत हासिल करने के बाद अयोध्या नगरी वापस आए तो खूब धूम का माहौल था। तब से लेकर श्रीराम के समाधि लेने तक हनुमान जी उनके साथ ही रहे। राजमहल वापस आने के बाद श्रीराम जी, माता सीता और लक्ष्मण जी का भव्य स्वागत भी किया गया था और वहीं एक दिन श्रृंगार के दौरान माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थीं। तभी हनुमान जी उनके पास गए और पूछा, ‘माता आप ये सिंदूर अपनी मांग में क्यों भर रही हैं?’ इसपर माता सीता ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘सिंदूर लगाने से स्वामी की आयु बढ़ जाएगी और स्वामी को जीवन में कभी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।’ माता सीता की बात बहुत गौर से सुनने के बाद हनुमान जी ने सोचा कि अगर इतना सा सिंदूर लगाकर स्वामी की उम्र बढ़ती है तो अगर वो पूरा सिंदूर अपने शरीर पर लगा लेंगे तो वे अमर रहेंगे। बस फिर क्या था हनुमान जी तुरंत बाहर गए और उन्होंने खूब सारा सिंदूर लिया और उसमें घी मिलाकर अपने शरीर पर लगाने लगे।

हनुमान जी ऐसा कर ही रहे थे कि वहां पर श्रीराम और सीता माता सहित कुछ लोग उपस्थित हुए। श्रीराम सहित सभी लोग बजरंगबली को देखकर हंसने लगे और कुछ लोग उनका मजाक भी बनाने लगे। जब रामजी ने उनसे पूछा कि आखिर उन्होने अपने शरीर में इतना सारा सिंदूर क्यों लगाया है ? तब हनुमान जी ने जवाब दिया, ”हे प्रभु, सीता मां ने बताया था कि सिंदूर लगाने से आपकी उम्र लंबी हो जाएगी और आपके जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसलिए मैंने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लिया है। अब आप अमर हो जाएंगे और आपको कभी कोई परेशानी नहीं आएगी।” हनुमान जी की बात सुनकर श्रीराम जी प्रसन्न हो गए और उन्होंने हनुमान जी को गले लगा लिया। इसके साथ ही हनुमान जी को कहा, ”जो लोग तुम्हे सिंदूर और घी अर्पित करेंगे उनकी हर मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी और तुम्हारी या मेरी कृपा उनके ऊपर सदैव बनी रहेगी।” तभी से हनुमान जी को सिंदूर और घी अर्पित किया जाने लगा। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर हर मंगलवार, शनिवार और हनुमान जयंती पर इनकी पूजा इसी तरह की जाए और इनकी मूर्ति को सिंदूर से लेप दिया जाए या तस्वीर पर सिंदूर अर्पित किया जाए तो हनुमान जी हर तरह से अपने भक्त की रक्षा करते हैं।

ये भी पढ़े: 

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey

Recent Posts

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

1 month ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 year ago