धर्म

शिवजी के इस रहस्यमयी मंदिर के शिवलिंग में है लाखों छिद्र, यहां छुपा है पाताल जाने का रास्ता

Lord Shiva Lakshamaneshwar Temple Chhatisgarh: भगवान शिव जिन्हें देवों का देव महादेव कहा जाता है, अपने आप में काफी रहस्यों से भरे हुए हैं। बता दें कि भगवान शिव का सार आज तक कोई नहीं पा सका है। भारत देश में भोले नाथ के कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने चमत्कारों और रहस्यों को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं। हमने आपको इस कड़ी में भगवान शिव के ऐसे ही कई मंदिरों के बारे में बताया है जो चमत्कारों और रहस्य का पिटारा है और इसी कड़ी में हम आपको भगवान शिव जी के एक ऐसे ही चमत्कारी मंदिर के बारे में बताएंगे जिसके रहस्य को आज तक कोई नहीं जान सका है।

बता दें कि भगवान शिव के मंदिर में स्थित इस शिवलिंग में एक लाख छिद्र हैं। जिनमें से एक छिद्र ऐसा भी है जो सीधे पाताल लोक जाता है। इस छिद्र में चाहे कितना भी जल चढ़ाओं इससे एक भी बूंद बाहर नहीं छलकती है और वो पूरे पानी को अपने आप में समावेशित कर लेता है। लोगों की ऐसी मान्यता है कि यह छिद्र सीधे पाताल लोक जाता है और यही कारण है कि यह शिवलिंग अपने आप में अद्भुत है और इस शिवलिंग के अन्य शिवलिंगों में अलग पहचान है।

बता दें कि भोले बाबा का यह मंदिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 120 किलोमीटर दूर और शिवरीनारायण से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर खरौद में स्थित है। इस मंदिर को लक्ष्मणेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस शिवलिंग में लाखों छिद्र हैं और संस्कृत में छिद्र को लाख भी कहा जाता है इस वजह से इस मंदिर का दूसरा नाम लक्षलिंग भी है।

इस मंदिर को लेकर लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस शिवलिंग की पूजा करने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही सावन और महाशिवरात्रि पर इस शिवलिंग में चावल के एक लाख दाने चढ़ाए जाने की प्रथा भी काफी प्रचलित है। बता दें कि इस मंदिर के निर्माण को पीछे एक कथा काफी प्रचलित है जो कि इस प्रकार है।

मंदिर के निर्माण के पीछे है पौराणिक कथा(Lord Shiva Lakshamaneshwar Temple Chhatisgarh)

hindustancalling

कहा जाता है कि जब श्रीराम ने सीता को रावण से छुड़ाने के लिए उसका वध कर दिया था तो उन पर ब्राह्मण हत्या का पाप लगा था, क्योंकि रावण एक ब्राह्मण था। इस पाप से मुक्ति पाने हेतु राम और लक्ष्मण शिवलिंग की स्थापना करना चाहते थे। शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए लक्ष्मण दुनिया भर के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों से जल लेकर के आए। जब लक्ष्मण गुप्त तीर्थ शिवरीनारायण से जल लेकर अयोध्या के लिए वापस निकले तो उस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और वो रोगग्रस्त हो गए। अपने इस रोग से छुटकारा पाने के लिए लक्ष्मण ने भगवान शिव की आराधना करनी शुरू कर दी।

भोले बाबा लक्ष्मण की भक्ति से प्रसन्न हुए और उन्होंने लक्ष्मण को दर्शन दिए और लक्षलिंग रूप में विराजमान होकर लक्ष्मण को पूजा करने के लिए कहा। शिव जी के कहानुसार लक्ष्मण शिवलिंग की पूजा करने के बाद रोग मुक्त हो गए और इसी के साथ उनके ऊपर से ब्रह्म हत्या का पाप भी हट गया, जिसके बाद यह शिवलिंग लक्ष्मणेश्वर (Lakshamaneshwar) के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

कैसे और किसने की इस शिवलिंग की स्थापना

firkee

बता दें कि बाद में इस शिवलिंग पर मंदिर का निर्माण राजा खड्गदेव ने कराया था। लोगों के अनुसार यह मंदिर छठी शताब्दी का बना हुआ है। इस मंदिर के बाहर ही राजा खड्गदेव और उनकी धर्मपत्नी की हाथ जोड़े हुए मूर्तियां भी विघमान हैं।

यह भी पढ़े

क्यों पड़ा इस जगह का नाम खरौद

बता दें कि रामायण काल में इस जगह पर श्री राम ने दो राक्षस खर और दूषण का वध किया था, जिसकी वजह से इस जगह को श्री राम की कीर्ति के रूप में खरौद कहा जाता है। बता दें कि सनातन यानि की हिंदू धर्म में मूर्ति पूजा का अत्यधिक महत्व है, लेकिन इसी के साथ घर में खंडित मूर्तियां रखना व उनकी पूजा करना वर्जित और अशुभ माना जाता है, लेकिन शिवलिंग की बात करें तो इसके खंडित होने पर भी इसकी पूजा का विधान है। कहा जाता है कि खंडित शिवलिंग की पूजा करना भी व्यर्थ नहीं हैं। क्योंकि भगवान शिव के ऐसे कई मंदिर हैं जो अनोखे हैं और जिनकी पूजा के लिए भक्तगण दूर-दूर से आते हैं।

भगवान शिव का एक नाम भोले बाबा भी है, क्योंकि भगवान शिव अपने भक्तों की अरदास जल्दी सुन लेते हैं और बहुत ही जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। जिस वजह से इनके भक्त इनको भोले बाबा के नाम से भी जानते हैं। बता दें कि भोले बाबा अपने भोलेपन के साथ अपने रौद्र रूप के लिए भी जाने जाते हैं। इन्हें सृष्टि का रचयिता भी कहा जाता है और सृष्टि का संहार करने वाला भी।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।  

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago