ब्यूटी

Gulab Ke Fayde: इन 5 तरीकों से करें गुलाब का उपयोग, चेहरे में आएगा गुलाबी निखार

Gulab Ke Fayde: अक्सर महिलाएं अपने चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए किसी ना किसी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती रहती है। इसके लिए कई तरह की सामग्री इकट्ठा करती हैं जिनमें वे कई तरह की चीजो को अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाती हैं। मगर यहां हम आपको के बारे में बताएंगे जिसमें आप गुलाब (Gulab Ke Fayde) का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे आपके चेहरे में जो निखार आएगा वो आपको खुद ही दिख जाएगा। वैसे ये नुस्खा पुरुष भी कर सकते हैं जिनका चेहरा डल लगता है लेकिन महिलाएं इसका ज्यादा उपयोग करेंगी ये एक स्वाभाविक बात है।

चेहरे पर निखार के लिए (Gulab Jal Beauty Tips)

Image Source – Stylecraze.com

जिंदगी के हर रंग में साथ देने वाले गुलाब के पास खूबसूरती के भी ढेर सारे सूत्र पाए जाते हैं। सभी सुंदर दिखना चाहते हैं और इसके लिए ना जाने लोग कितना जतन करते हैं। साफ, निखरी और नेचुरल गुलाबी रंग पाने की इच्छा होती है। अगर आप केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का प्रयोग करके थक गई हैं और परिणाम नहीं मिला तो आप इस (Beauty Tips) का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब की सुगंध और विविध रंगों से ना केवल हमारी इंद्रिया आकर्षित होती हैं, बल्कि इसमें कई दूसरे गुण भी होते हैं।

गुलाब के फूल का रस [Gulab Ka Phool]

Image Source – Nari.punjabkesari.in

बहुत से लोग गुलाब का रस और गुलाबजल में कंफ्य़ूज हो जाते हैं तो आपको यहां पर पूरी तरह से क्लियरली बता दें कि इन दोनों में बहुत फर्क होता है। गुलाब के फूलों के रस को चेहरे पर मलने से आपके चेहरे की ताजगी बनी रहती है। जब भी आपको पसीना आता है तो स्किन के सेल्स मरने लगते हैं और ऐसे में अगर आपने गुलाब के रस का प्रयोग कर लिया तो आपका चेहरा निखरता रहेगा हर समय हर जगह। जब चेहरे के सेल्स डेड होने लगे तो गुलाब की पत्तियों का रस चेहरे पर लगाएं क्योंकि इसकी मदद से सेल्स बनने लगते हैं और त्वचा चमकने लगता है।

गुलाब की पत्तियां (Gulab Ki Patti)

Image Source – Ultimateconfetti.com

नहाने के समय हम बहुत से जतन करते हैं जिससे हमारे शरीर में अलग से निखार आए। मगर गुलाब की पत्तियों के साथ नहाने का आनंद ही कुछ और है तभी तो पुराने समय में रानियां ऐसा करती थीं और आज भी कई बड़ी सेलिब्रिटीज ऐसा ही करती हैं। नहाने के थोड़ा समय पहले पानी में गुलाब की पत्तियां मिला लें और उस पानी से नहा लीजिए। इससे आपके हाथ-पैर साफ रहते हैं और शरीर से पसीने की बदबू भी नहीं आती है। गुलाब का फूल आपकी त्वचा को कई मायनों में फायदा मिल सकता है।

गुलाब जल (Gulab Jal For Face)

Image Source – Nari.punjabkesari.in

गुलाब जल चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है और यहां आपको चेहरे पर निखार के लिए बेस्ट उपाय बताया जा रहा है। थोड़े से गुलाबजल को एक कटोरी में ठंडा कर लें और फिर कॉटनवूल की मदद से ठंडे गुलाब जल से त्वचा को साफ कर लें। फिर त्वचा को हल्के हाथ से थपथपाएं। ऐसा आपको नियमित रूप से करना होगा, ऐसा करने से आपका चेहरा अलग से चमकने लगेगा। ऐसा आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं जो आपके चेहरे को निखार दे सकता है।

गुलाबजल और नींबू का रस

Image Source – Lifealth.com

गुलाबजल बहुत ही फायदेमंद होता है और इसका उपयोग लोग कई तरह से करते हैं। एक चम्मच गुलाबजल में दो या तीन चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण में कॉटनवूल डुबोकर चेहरा साफ कर लें फायदा मिलेगा। इससे चेहरे पर जमा मैल, गंदगी, पसीने की बदबू सब समाप्त हो जाती है। इसी तरह गुलाब के फल की पंखुड़ियों को 6 घंटे के लिए रातभर पानी में भिगो दें और फिर अगले दिन गुलाब की पंखुड़ियों को निचोड़कर रस निकाल लें। इस मिश्रण को मेहंदी में मिलाकर लगाने से बालों में कंडीशनर का काम करता है।

यह भी पढ़े

गुलाब का फूल (Gulab Ke Fayde)

Image Source – Thecreative.cafe

बहुत से लोगों के चेहरे पर काले घेर बन जाते हैं जिसे आमतौर पर लोग छाईयां भी कहते हैं। कालेपन वाली जगह पर कच्चा दूध और केसर लगाने के बाद गुलाब की पंखुड़ियां रगड़ने से टैनिंग समाप्त हो जाते हैं। त्वचा को मुलायम बनाने के लिए देसी गुलाब के दो फूलों को पीस लें और इसमें आधा कप कच्चा दूध मिला लें। इस पैक को चेहरे पर 30 मिनट तक लगा लें और जब पैक सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से रगड़ें और नॉर्मल पानी से चेहरा धुल लें।

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

7 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

1 week ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago