Makeup for Face Shape: सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं होता….और सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेकअप बेहद ज़रूरी चीज़ है जिसमें बसी होती है हर लड़की की जान। मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। आजकल केवल किसी फंक्शन या शादी समारोह के लिए ही नहीं बल्कि डेली रुटीन में भी लड़कियां हल्का मेकअप अप्लाई करने लगी है। लेकिन मेकअप करने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाए तो आप अपने ग्लो को और भी बढ़ा सकते हैं। और दूसरों की तारीफ भी पा सकते हैं।
मेकअप करते समय अकसर लोग अपनी स्किन टोन (Skin Tone) का ध्यान रखते हैं लेकिन एक और बात है जिसका भी अगर ध्यान रखा जाए तो आप अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। वो है फेसकट। अपने फेसकट के आधार पर आपको मेकअप करना बेहद ज़रूरी है। आपका फेस लॉन्ग है, ओवल है या राउंड है इस आधार को ध्यान में रखकर मेकअप करते हैं तो अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकते हैं।
अगर आपका फेसकट राउंड यानि गोल है तो आप पर डार्क और लाइट दोनों ही शेड्स अच्छी लगेंगी। गोल आकृति वाले चेहरे पर चिन कम उभरी नज़र आती है लिहाज़ा चिन के एरिया पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। राउंड शेप वाले चेहरे पर फोरहेड, चीक बोन्स और चिन एरिया पर स्किन से एक टोन हलका और जॉ लाइन पर स्किन से एक टोन डार्क फाउंडेशन अप्लाई करना चाहिए। ताकि चेहरा थोड़ा पतला नज़र आए। आंखों के मेकअप की बात करें तो गोल शेप वाले चेहरे पर केवल आईलाइनर लगाकर भी काम चलाया जा सकता है। आपकी आंखें इतने भर से ही सुंदर नज़र आने लगेंगी। इसके अलावा ड्रमेटिक इफेक्ट के लिए डार्क आईशैडो का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वहीं लिप शेड्स के लिए रेड या रेड बेस्ड क्लर्स का चुनाव करना सही रहेगा।
ओवल फेसकट को सबसे कॉमन फेसकट माना जाता है जिस पर हर तरह का मेकअप ट्राई किया जा सकता है। आप कोरल, बेंज़, पिंक शेड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। फाउंडेशन के लिए स्किन टोन का ध्यान रखें। इस शेप पर कई रंग ट्राई हो सकते हैं। डार्क आईशैडो से आईलिड पर कंटूरिंग करें और ध्यान रखें कि मस्कारा के दो कोट अप्लाई करें। इससे आपकी आइज़ को स्मोकी इफेक्ट मिलता है। वहीं लिप शेड्स की बात करें तो ओवल फेस कट पर हर तरह के लिपस्टिक शेड्स जचते हैं।
जिनका चेहरा लंबा होता है उनका माथा चौड़ा और जॉ लाइन भी बड़ी होती है। इसलिए चेहरे को और आकर्षक बनाने के लिए फॉरहेड के ऊपर और जॉ के दोनों सिरों में चीक्स के बेस से कंटूरिंग करना सही रहेगा। कॉपर, वाइन और डीप प्लम जैसे शेड्स अप्लाई करने के साथ साथ चेहरे से मेल खाते फाउंडेशन चुनें। इसके अलावा पीच, बेंज़ या पिंक शेड्स चीक्स पर लगा सकते हैं। आंखों पर हेवी मेकअप रखें और डार्क शेड्स का चुनाव करें। लॉन्ग फेस वाले अपनी ड्रेस के अनुरूप लिप शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…