ब्यूटी

नेचुरल ग्लो पाने के लिए फेसकट के अनुरूप इस तरह करें मेकअप (Makeup Plan According to Face Shape)

Makeup According to Face Shape: सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं होता….और सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेकअप बेहद ज़रूरी चीज़ है जिसमें बसी होती है हर लड़की की जान। मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। आजकल केवल किसी फंक्शन या शादी समारोह के लिए ही नहीं बल्कि डेली रुटीन में भी लड़कियां हल्का मेकअप अप्लाई करने लगी है। लेकिन मेकअप करने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाए तो आप अपने ग्लो को और भी बढ़ा सकते हैं। और दूसरों की तारीफ भी पा सकते हैं।

मेकअप करते समय अकसर लोग अपनी स्किन टोन (Skin Tone) का ध्यान रखते हैं लेकिन एक और बात है जिसका भी अगर ध्यान रखा जाए तो आप अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। वो है फेसकट। अपने फेसकट के आधार पर आपको मेकअप करना बेहद ज़रूरी है। आपका फेस लॉन्ग है, ओवल है या राउंड है इस आधार को ध्यान में रखकर मेकअप करते हैं तो अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकते हैं।

राउंड फेस के आधार पर मेकअप (Round Face Makeup Tips)

beautyexpertstips

अगर आपका फेसकट राउंड यानि गोल है तो आप पर डार्क और लाइट दोनों ही शेड्स अच्छी लगेंगी। गोल आकृति वाले चेहरे पर चिन कम उभरी नज़र आती है लिहाज़ा चिन के एरिया पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। राउंड शेप वाले चेहरे पर फोरहेड, चीक बोन्स और चिन एरिया पर स्किन से एक टोन हलका और जॉ लाइन पर स्किन से एक टोन डार्क फाउंडेशन अप्लाई करना चाहिए। ताकि चेहरा थोड़ा पतला नज़र आए। आंखों के मेकअप की बात करें तो गोल शेप वाले चेहरे पर केवल आईलाइनर लगाकर भी काम चलाया जा सकता है। आपकी आंखें इतने भर से ही सुंदर नज़र आने लगेंगी। इसके अलावा ड्रमेटिक इफेक्ट के लिए डार्क आईशैडो का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वहीं लिप शेड्स के लिए रेड या रेड बेस्ड क्लर्स का चुनाव करना सही रहेगा।

ओवल फेस के आधार पर मेकअप (Oval Face Makeup Tips)

weheartit

ओवल फेसकट को सबसे कॉमन फेसकट माना जाता है जिस पर हर तरह का मेकअप ट्राई किया जा सकता है। आप कोरल, बेंज़, पिंक शेड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। फाउंडेशन के लिए स्किन टोन का ध्यान रखें। इस शेप पर कई रंग ट्राई हो सकते हैं। डार्क आईशैडो से आईलिड पर कंटूरिंग करें और ध्यान रखें कि मस्कारा के दो कोट अप्लाई करें। इससे आपकी आइज़ को स्मोकी इफेक्ट मिलता है। वहीं लिप शेड्स की बात करें तो ओवल फेस कट पर हर तरह के  लिपस्टिक शेड्स जचते हैं।

लॉन्ग फेस के आधार पर मेकअप (Long Face Makeup Tips)

pinterest

जिनका चेहरा लंबा होता है उनका माथा चौड़ा और जॉ लाइन भी बड़ी होती है। इसलिए चेहरे को और आकर्षक बनाने के लिए फॉरहेड के ऊपर और जॉ के दोनों सिरों में चीक्स के बेस से कंटूरिंग करना सही रहेगा। कॉपर, वाइन और डीप प्लम जैसे शेड्स अप्लाई करने के साथ साथ चेहरे से मेल खाते फाउंडेशन चुनें। इसके अलावा पीच, बेंज़ या पिंक शेड्स चीक्स पर लगा सकते हैं। आंखों पर हेवी मेकअप रखें और डार्क शेड्स का चुनाव करें। लॉन्ग फेस वाले अपनी ड्रेस के अनुरूप लिप शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

2 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

3 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

5 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago