India
Malai for Glowing Skin मलाई स्किन के लिए एक रामबाण है। मलाई में मौजूद पोषक तत्व हमारे चेहरे की रौनक को बढ़ाते हैं। किसी भी प्रकार की ऐंटी एजिंग क्रीम लगते हैं तो एक बार मलाई का इस्तमाल कर के देखें। इसका इस्तेमाल आपको मलाई फेस पैक की तरह या फिर स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मलाई में मौजूद फैट त्वचा को मॉइश्चर भी देता है। यह मॉइश्चर त्वचा पर फैट की एक कोटिंग कर देता है जिससे हवा त्वचा की नमी चुरा नहीं पाती है और त्वचा फटती नहीं हैं। मलाई घर में ही मिल जाती है और इसकी मदद से त्वचा को खूबसूरत बनाना एक सस्ता और आसान उपाय है। डेड स्किन दूर करने के लिए मलाई में नींबू का रस मिलाकर लगाने से डार्क स्पॉट धीरे-धीरे दूर हो जाते हैं।
मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड हमारी स्किन से टैनिंग को दूर करता है और त्वचा की रंगत में सुधार लाकर स्किन को हेल्दी भी बनता है। मलाई में मौजूद प्रोटीन और विटामिन हमारी स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियों को रोकता है और त्वचा का ग्लो भी बढ़ाता है। मलाई का इस्तमाल सीधा स्किन पर कर सकते हैं या नींबू, गुलाब जल, हल्दी और दालचीनी पाउडर के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।
मलाई से तैयार किया गया फेस पैक ड्राई स्किन को नई चमक दे सकता है। इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच मलाई को एक चम्मच शहद के साथ मिलाना होगा और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इसे 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…