जीवन परिचय

कभी लगाते थे कंपनी में झाड़ू, आज बन गए हैं टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा। आइये जानते हैं लॉर्ड रिंकू के जीवन के सभी पहलुओं को।

Rinku Singh Biography In Hindi: आईपीएल 2023 में जिस एक खिलाड़ी की बात सबसे ज्यादा हो रही है उसका नाम है रिंकू सिंह। रिंकू सिंह ने अभी हाल ही में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ अंतिम ओवर की आख़िरी पाँच गेंदों में 5 लगातार छक्के लगातार इतिहास रच दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह की चर्चा आज सभी खेल प्रेमी कर रहे हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान खुद भी रिंकू तारीफों के पुल बांधते हुए दिखाई दिए थे। सामने दिखाई दे रही टीम की हार को आख़िरी ओवर में जीत में बदल देने वाले रिंकू सिंह की असल जिंदगी की कहानी भी काफी कमाल है। आज के इस लेख में हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स के सुपरस्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह के जीवन परिचय और उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बताएँगे।

रिंकू सिंह का जीवन परिचय(Rinku Singh Biography In Hindi)

Image Source: StarsUnfolded

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले पिता खानचन्द्र सिंह और माता वीना देवी सिंह के घर में हुआ था। रिंकू सिंह के पिता एलपीजी सिलेंडर की एजेंसी में काम करते थे और इनकी माता एक हाउस वाइफ हैं। रिंकू सिंह अपने 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं, रिंकू का एक भाई कोचिंग सेंटर पर काम करता है और दूसरा भाई ऑटो रिक्शा चलाता है। बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौक़ीन रिंकू को पढ़ाई में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं थी और इन्होने सिर्फ 9 वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। रिंकू का बचपन बेहद गरीबी में बीता है और इनके पिता और भाई कुल मिलाकर महीने में 7 से 8 हज़ार रुपये तक की कमाई कर पाते थे। परिवार को आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाने के लिए रिंकू ने एक कंपनी में झाड़ू लगाने का भी काम किया है।

रिंकू सिंह का क्रिकेट के प्रति लगाव(Rinku Singh Cricket Career In Hindi)

रिंकू सिंह बचपन से ही क्रिकेट शौक़ीन थे और उन्होंने क्रिकेट में ही अपने आप को बेहतर बनाने का प्रण लिया था। जिला स्तर पर अच्छा परफॉर्म करने के बाद महज़ 16 साल की उम्र में ही रिंकू ने उत्तरप्रदेश के लिए ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में अपना पदार्पण कर लिया था। ‘लिस्ट ए’ में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रिंकू ने 2016-17 के रणजी सीजन में अपना रणजी डेब्यू किया था। 2018-19 के रणजी सीजन में रिंकू टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर में थे।

ऐसे मिला आईपीएल में मौका

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद साल 2017 के आईपीएल में रिंकू सिंह को पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइज़ में ख़रीदा था।

Image Source: Super Stars Bio

ऐसे चमका करियर

साल 2017 के आईपीएल के बाद पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह को रिलीज़ कर दिया और पंजाब का यह फैसला रिंकू के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। साल 2018 की आईपीएल नीलामी में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने ख़रीदा था और 2018 से रिंकू कोलकाता की टीम का मुख्य हिस्सा हैं।

पिछले मैच में किया शानदार प्रदर्शन

रिंकू सिंह ने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेलते हुए 21 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच के आखिरी ओवर में रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों में 5 लगातार शानदार छक्के लगाए थे।

कुछ ऐसा है रिंकू सिंह का आईपीएल करियर

रिंकू ने सिंह ने आईपीएल में अपना पदार्पण साल 2017 में पंजाब किंग्स की तरफ से किया था, रिंकू सिंह ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 20 मैचों की 18 पारियों में 24.93 की औसत और 139.04 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाये हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 48 रन है।

रिंकू सिंह की कुल नेटवर्थ(Rinku Singh Net Worth In Hindi)

Image Source: Outlook India

रिंकू सिंह के घर और कारों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है साथ ही ये किसी भी प्रकार के ब्रांड्स को प्रमोट नहीं करते हैं। इनकी कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल और स्टेट बोर्ड से मिलने वाली सैलरी है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार रिंकू सिंह ने आईपीएल से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की कमाई की है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार रिंकू सिंह की कुल नेटवर्थ करीब 6 करोड़ 11 लाख रूपये है।

तो यह थी भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह के जीवन की कहानी और उनकी कुल नेटवर्थ।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 weeks ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 weeks ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

4 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

5 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

5 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 year ago