Image source: Twitter-anandmahindra
जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर वो लोगों के प्रेरणा दाई किस्से, तस्वीरें और वीडियो लोगों के साथ साझा करते रहते हैं. जो लोग देसी जुगाड़ से कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं वो उनकी तारीफ के साथ ही उन्हें मदद की भी पेशकश करते हैं. इस बार उन्होंने एक कैफे की तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर हर कोई उस कैफे के मालिक की तारीफ कर रहा है.
आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक का एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें एक चलता फिरता कैफे नजर आ रहा है. इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा(Electric Auto Rickshaw) पर बने इस कैफे की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैफे के मालिक की खूब तारीफ की. इस चलती-फिरती कॉफी शॉप को हैदराबाद में बास्क एसोसिएट्स ने खोला है. कंपनी ने 5 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को कॉफी शॉप में कन्वर्ट किया है. ये कंपनी ‘Coffee On The Go’ ब्रांड के नाम से ये कारोबार करती है.
आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) को ये बिजनेस आइडिया इसलिए भी पसंद आया क्योंकि इस काम के लिए उनकी कंपनी के इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा(Electric Auto Rickshaw) Treo Zor का इस्तेमाल किया गया है. ये पूरी तरह ईको फ्रेंडली कॉफी शॉप है. क्योंकि यहां जैविक कॉफी कप का इस्तेमाल किया जाता है. इस कॉफी शॉप में प्लास्टिक का इस्तेमाल न के बराबर हुआ है. साथ ही बचे हुए कॉफी पाउडर को खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ई ऑटो रिक्शा(Electric Auto Rickshaw) होने के कारण ये प्रदूषण भी नहीं फैलाता.
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…