Elon Musk Tesla Car Cost In India In Hindi: देश में Elon Musk की स्वामित्व वाली कंपनी Tesla की इलेक्ट्रॉनिक कारों का इन्तजार बड़ी बेसब्री से हो रहा है। लेकिन इसमें अभी भी एक कानूनी दावपेंच फसा हुआ है, जो है इम्पोर्ट ड्यूटी। भारत सरकार के नुमाइंदों ने Tesla की कारों पर आयात शुल्क कम करने का संकेत तो दिया हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की अगर वास्तव में आयात शुल्क में कमी लाई गयी तो भारत में आपको यह कारें कितने में मिलेंगी।
भारत का नाम भी उन देशों में शुमार है, जहाँ लक्ज़री कारों के आयात में सर्वाधिक टैक्स वसूला जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की देश में अभी इलेक्ट्रिक कारों पर 40000 डॉलर यानि करीब 30 लाख भारतीय रुपये की मूल्य वाली इलेक्ट्रॉनिक कारों पर 60 प्रतिशत से अधिक टैक्स वसूला जाता है, जबकि इससे अधिक मूल्य की कारों में 100 प्रतिशत आयात शुल्क वसूले जाते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें Tesla के कारों की प्राइस रेंज 39,990 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) से शुरू होकर 1,29,990 डॉलर (करीब 97.1 लाख रुपये) तक है। कंपनी के मुख्य रूप से 4 मॉडल्स हैं Model 3, Model Y, Model X और Model S।
हाल में ही देश के कई इलाकों में Tesla की गाड़ियों को सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया है। इसमें सभी मॉडल्स को देखा गया है, लेकिन Model 3 की कारों को खूब देखा गया है। Tesla के इस मॉडल की खासियत की है यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर आसानी से जा सकती है। जानकारी के मुताबिक इसमें ड्यूल कोर इलेक्ट्रिक मोटर है और यह 450 Hp की पावर देती है।
अब अगर बात भारत में मौजूदा आयात शुल्क से की जाये तो Teslaa के सबसे सस्ते और देश में लोकप्रिय मॉडल मॉडल 3 के सिर्फ बेस मॉडल पर ही 60 प्रतिशत टैक्स लगेगा। इस तरह इस मॉडल के बेस प्राइस 30 लाख होगा और आपको टैक्स के साथ 48 लाख रुपये की पड़ेगी। आगे अगर भारत में टैक्स सिस्टम के लिहाज से देखा जाये tesla के Y model के अमेरिका में बेस कीमत 53,990 डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) है जो भारत में 80 लाख रुपये तक की पड़ेगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें की हाल में ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था की “अगर tesla अपनी कारों की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करती है तो इसकी शुरूआती कीमत 35 लाख रुपये तक की होगी।” इनके अलावा निति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी इशारों में संकेत दिए की भारत(Elon Musk Tesla Car Cost In India In Hindi) में tesla की कारों के आयात शुल्क में कुछ छूट दी जाएगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…