ऑटो

Mahindra Scorpio N को लेकर नई Update, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Mahindra Scorpio-N Car Specifications and Price: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का लेटेस्ट वर्शन का इंतजार अब खत्म हुआ। क्योंकि कंपनी 27 जून तक इसके मारकेट में लॉच करने की बात कर रही है। स्कॉर्पियो एन नेक्स्ट जेनरेश मॉडल होने की वजह से इस गाड़ी का इंजन महिंद्रा थार से भी अधिक दमदार बताया गया है। साथ ही अगर इसके साउंड सिस्टम की बात करें तो आने वाली नई स्कॉर्पियो में सोनी का साउंड सिस्टम लगाया गया है, जो कि महिंद्रा XUV700 में मिलता है। हालांकि इसे कई बार टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से इससे जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ रहीं हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से जुड़ी सुविधाओं की बात करें तो

  • वजन में हल्की

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का लेटेस्ट वर्शन वजन में काफी हल्का बताया जा रहा है। इसका वजन पहले वाले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 100 से 150 किलोग्राम तक कम हो सकता है। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इसकी सेफ्टी से कोई समझौता किया गया हो, बल्कि अब ये और भी ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आई है।

  • ज्यादा सेफ़

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का एक नया इंस्टाग्राम वीडियो सामने आया है। जिसमें उसका एक फिचर उसकी सेफटी के बारे में भी बताता है। रिपोर्ट्स का दावा है कि जिस पर सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार का निर्माण किया गया है उसी पर नई स्कॉर्पियो की बॉडी-फ्रेमिंग की तैयारी की जा रही है। जो बेहतर सेफ्टी रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है।

  • साउंड सिस्टम

इसके साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें सोनी साउंड सिस्टम मिलेगा जैसा कि XUV700 में देखा गया है जो कि 6 और 8 स्पीकर के साथ आएगा। हालांकि इसमें एक नया डैशबोर्ड होगा जो लगभग प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नए मल्टी-फंक्शनल लेदर-रैपेड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस होगा।

  • कमाल के फीचर्स

नए मॉडल के फीचर्स के बारे में बताए तो कार में नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ के साथ कई और फीचर्स मिलने की आशा है। इसी के साथ ड्राइवर डिस्प्ले डिजिटल है और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी देखे गए हैं। इसमें लेग स्पेस की सुनिधा की बात करें तो पहले वाले मॉडल के मुकाबले इसमें लेग स्पेस कम है।

Facebook Comments
Pooja Yadav

Share
Published by
Pooja Yadav

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

4 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

4 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

5 days ago