Mahindra Scorpio-N Car Specifications and Price: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का लेटेस्ट वर्शन का इंतजार अब खत्म हुआ। क्योंकि कंपनी 27 जून तक इसके मारकेट में लॉच करने की बात कर रही है। स्कॉर्पियो एन नेक्स्ट जेनरेश मॉडल होने की वजह से इस गाड़ी का इंजन महिंद्रा थार से भी अधिक दमदार बताया गया है। साथ ही अगर इसके साउंड सिस्टम की बात करें तो आने वाली नई स्कॉर्पियो में सोनी का साउंड सिस्टम लगाया गया है, जो कि महिंद्रा XUV700 में मिलता है। हालांकि इसे कई बार टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से इससे जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ रहीं हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का लेटेस्ट वर्शन वजन में काफी हल्का बताया जा रहा है। इसका वजन पहले वाले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 100 से 150 किलोग्राम तक कम हो सकता है। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इसकी सेफ्टी से कोई समझौता किया गया हो, बल्कि अब ये और भी ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आई है।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का एक नया इंस्टाग्राम वीडियो सामने आया है। जिसमें उसका एक फिचर उसकी सेफटी के बारे में भी बताता है। रिपोर्ट्स का दावा है कि जिस पर सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार का निर्माण किया गया है उसी पर नई स्कॉर्पियो की बॉडी-फ्रेमिंग की तैयारी की जा रही है। जो बेहतर सेफ्टी रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है।
इसके साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें सोनी साउंड सिस्टम मिलेगा जैसा कि XUV700 में देखा गया है जो कि 6 और 8 स्पीकर के साथ आएगा। हालांकि इसमें एक नया डैशबोर्ड होगा जो लगभग प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नए मल्टी-फंक्शनल लेदर-रैपेड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस होगा।
नए मॉडल के फीचर्स के बारे में बताए तो कार में नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ के साथ कई और फीचर्स मिलने की आशा है। इसी के साथ ड्राइवर डिस्प्ले डिजिटल है और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी देखे गए हैं। इसमें लेग स्पेस की सुनिधा की बात करें तो पहले वाले मॉडल के मुकाबले इसमें लेग स्पेस कम है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…