New-Generation Skoda Fabia Unveiled: कार के शौकीन लोगों को लंबे अरसे से स्कोडा फाबिया की नई पीढ़ी का इंतजार था। आखिरकार यह सामने आ गया है। पहले की कार की तुलना में यह कई मायनों में अलग है, जिसकी वजह से लोगों को यह बहुत ही पसंद आने वाली है। इसकी खासियत है कि इसमें न केवल डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, बल्कि एलईडी एंबियंट लाइटिंग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, पिछली सीटों के लिए सेंट्रल एसी वेंट और हीटेड विंडशील्ड जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।
इस कार की अधिकतम गति 172 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक भी पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि 1.5 लीटर हाइब्रिड तकनीक वाले 4 सिलेंडर इंजन के साथ भी यह कार पेश की जा सकती है। इसमें मानक रूप से 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मौजूद है। साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड मीटर भी इसमें दिया गया है, जिससे 108 बीएचपी और 175एनएम पीक टार्क बन जाता है।
ग्रील पर रडार के अतिरिक्त इसमें एक पार्क असिस्ट भी सुरक्षा के लिहाज से दे दिया गया है, जो कि कार की गति को 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक कम कर देता है। नई स्कोडा फाबिया को ग्रिल फ्रेम के लिए ग्रेफाइट ग्रे रंग या ब्लैक मैजिक के साथ पेश किया गया है। साथ ही 18 इंच के पहियों पर यह कार चलती है।
यह भी पढ़े
कार की लंबाई पहले की तुलना में 111 मिमी ज्यादा है और कंपनी के MQB A0 प्लेटफार्म पर यह कार बनी हुई है। इसी वजह से भारतीय बाजार के लिए इसे बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वैसे, इस कार में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिससे कि 78 बीएचपी और 93 एनएम पिक टार्क बनता है। इसके अलावा इसके बूट स्पेस को भी 50 लीटर बढ़ा दिया गया है और अब यह 380 लीटर हो गया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…