Image Source: skodaauto.co.in
Skoda Kushaq launched in India: स्कोडा की तरफ से जिस कुशाक के लॉन्च होने का इंतजार लंबे समय से था, आखिरकार उसे खत्म करते हुए इस लीडिंग ऑटो कंपनी की ओर से MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में उतार ही दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये रखी गई है। इसके 1.5l TSI वेरिएंट को भी साथ ही लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू हो रही है।
स्कोडा कुशाक(Skoda Kushaq) में दो पेट्रोल इंजन दिये गए हैं। इसमें एक स्पेसिफिक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। साथ ही 10 इंच की टच स्क्रीन भी दी गई है। हालांकि, एनालॉग डायल बाकी की तरह इसमें डिजिटल नहीं हैं। कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ईएससी, एंबियंट लाइट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, छह एयरबैग, एंड्रॉयड ऑटो, रियर व्यू कैमरा और एक वैलेट मोड जैसे बहुत-से फीचर्स इसमें मौजूद हैं।
बड़े ग्रिल के साथ कुशाक का फ्रंट दिया गया है। वहीं, रियर इसका क्रॉसओवर की तरह है। क्रेटा के जैसी बाकी कॉम्पैक्ट SUVs के मुकाबले स्कोडा कुशाक थोड़ी छोटी है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या फिर 6-स्पीड ऑटोमैटिक मानक के रूप में मिलता है। लंबाई इसकी 4225mm है।
पांच कलर विकल्पों ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, टोरनेडो रेस, कार्बन स्टील और हनी ऑरेंज में इन्हें बाजार में उतारा गया है। इसमें हवादार सीटें तो दी ही गई हैं, साथ ही सनरूफ भी मौजूद है। हुंडई क्रेटा के साथ किया सेलटोस जैसे कॉम्पैक्ट SUVs के साथ इसके कड़े टक्कर की संभावना है। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसे और खास बनाती है
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…