Yamaha Neo’s Electric Scooter Launched: ऑटोमोबाइल कम्पनीज अब इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में तेजी से अपने पांव पसारने लगी हैं। आगे फ्यूचर भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है। इसे देखते हुए जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा ने अपने ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha Neo’s को लॉन्च कर दिया है। बेहद हल्के फुल्के से दिखने वाले इस स्कूटर में कई भारी भारी फीचर्स हैं। कंपनी की यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 के दशक के पॉप्युलर 50 cc के पेट्रोल इंजन वाले Neo’s का एक इको-फ्रेंडली वर्जन है।
यामाहा के इस नए स्कूटर में ट्विन हेडलाइट दी गई है। ये ई-स्कूटर कर्वी है लेकिन इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है। स्कूटर के बॉडीवर्क्स के किनारों पर रबर मोल्डिंग्स दी गई हैं, जो इसके लुक को खास बनाने के साथ ही स्कूटर को हल्के-फुल्के स्क्रैच से भी बचाता है।
यामाहा ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3005 यूरो (करीब 2.52 लाख रुपये) है। यह यामाहा NMax 125 की कीमत से करीब 33,200 रुपये सस्ता है। यूरोपियन बाजार में इसकी सेल मई में शुरू होगी।
इस ई-स्कूटर में DC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जो स्टैंडर्ड मोड में 2.06kW की पावर देता है और इसमें टॉप स्पीड 40kmph सेट की गई है। इको मोड में यह 35kmph की टॉप स्पीड और 1.58kW की पावर जेनरेट करता है। इस मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 38.5 km तक रहती है। लेकिन ऑप्शनल बैटरी पैक की मदद से इसकी रेंज को 68km तक बढ़ाया जा सकता है। स्कूटर में मिलने वाली लीथियम बैटरी का वजन 8 किलोग्राम है और यह रिमूवेबल है। इस बैटरी को डोमेस्टिक चार्जिंग पॉइंट पर फुल चार्ज होने में करीब 8 घंटे लगते हैं।
इस ई स्कूटर में स्मार्टफोन कंपैटिबिलिटी के साथ LCD Instrument Cluster भी दिया गया है। जिससे आपको हर वक्त बैटरी स्टेटस, रूट ट्रैकिंग, कॉल और मेसेज की जानकारी मिलती रहेगी। स्कूटर में 13 इंच के अलॉय वील लगे हैं। इसमें कंपनी KYB टेलिस्कोप्क फोर्क और सिंगल रियर शॉक अबजॉर्बर दे रही है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…