Railway Me TTE Kaise Bane: हमारे देश में रेलवे एक ऐसी श्रेणी है जहाँ पर हर साल नौकरी के लिए हज़ारों वैकेंसी निकलती है, लेकिन उनमें से बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो जिन्हें सरकारी नौकरी करने का अवसर मिल पाता है। आजकल प्राइवेट सेक्टर में जॉब की भरमार है लेकिन इसके वाबजूद भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो केवल सरकारी नौकरी के लिए ही प्रयासरत रहते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विशेष रूप से रेलवे में टी.टी बनने के विशेष तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, इसकी मदद से आप भी टी.टी बन सकते हैं।
रेलवे में टी.टी कैसे बनें ये जानने से पहले इस बारे में जान लेना बेहद आवश्यक है कि, रेलवे में टी.टी की पोजीसन क्या होती है और उनका काम क्या होता है। सबसे पहले आपको बता दें कि, भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रेलवे में टी.टी यानि कि, टिकट एग्जामिनर की पोजीसन असल में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट जांच का काम करना होता है। ट्रेन से सफर करने के दौरान आपने भी जरूर देखा होगा की एक महाशय आपकी टिकट जांच के लिए आते हैं, उन्हीं को टी.टी कहते हैं। भारतीय रेलवे में विशेष रूप से टी.टी की नौकरी युवाओं के लिए हर साल मुहैया करवाई जाती है। इस पोजीसन को प्राप्त करने के लिए आपकी योग्यता महज बारहवीं तक होनी चाहिए।
यह भी पढ़े
जानिए मात्र 15 रुपए की बोतल बेचकर कितने कमा रही IRCTC
आपको बता दें कि, हर साल टी.टी के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से फॉर्म निकलते हैं। इसे भरने के बाद आपके पास इसकी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आता है। नियत तारीख़ पर परीक्षा देकर उसमें पास होने के बाद आप भारतीय रेलवे में टी.टी की पोजीसन प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होना सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है, इसकी तैयारी पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है। रेलवे के लिए टी.टी की परीक्षा में विशेष रूप से जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं। जाहिर हैं कि, इस परीक्षा में पास होने के लिए इन चीजों में महारथ हासिल होनी चाहिए। इन विषयों की तैयारी के लिए आपको मार्केट से किताबें और गेस पेपर आदि मिल सकता है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…