Asim Riaz Disha Patani First Project Collaboration: हाल ही में खबर आई है कि बिग बॉस-13 फेम मॉडल-एक्टर जल्द ही मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ एक एड में नज़र आने वाले हैं। इस खबर से अभिनेता के फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
यूं तो हर साल बिग बॉस आता है और अपने साथ तमाम नए पुराने चहरे लेकर आता है। इस शो की खास बात यह है कि इस शो ने जहां कुछ भूले-बिसरे पुराने चहरों को वापस जनता की नज़र में लाया और उनका करियर संवारा, वहीं कुछ नए चेहरों को भी बेशुमार शोहरत दिलवाई। इन्हीं में से एक चेहरा हैं कश्मीर के रहने वाले मॉडल-एक्टर आसिम रियाज़(Asim Riaz)। जब लोगों ने बिग बॉस-13(Bigg Boss- 13) के मंच पर पहली बार आसिम को देखा था तब वे बेहद शर्मीले नज़र आए थे और उन्हें देख कर यह कह पाना काफी मुश्किल था कि वे इस शो के रनर-अप बनकर बाहर आएंगे।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से अब तक आसिम ने काफी लंबा सफर तय किया है। वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपने जिमिंग के वीडियोज़ और फ़ोटोज़ पोस्ट करते रहते हैं और अपने फैंस को फिट रहने के लिए भी मोटीवेट करते रहते हैं। इसी के साथ वे म्यूजिक वीडियोज़ से लेकर ब्रैंड प्रोमोशन तक सब कर रहे हैं और काम के मामले में काफी व्यस्त चल रहे हैं।
इन दिनों खबरें आ रहीं हैं कि जल्द ही आसिम और दिशा(Disha Patani) का एक ऐड शूट होने वाला है। दोनों ही एक्टर फिटनेस फ्रीक हैं तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर ये एड स्पोर्ट्स को लेकर होगा या फिर हेल्थ को लेकर। कुछ सूत्रों की मानें तो आसिम और दिशा, सलमान की फिल्म राधे में एक डांस परफ़ोर्मेंस भी देने वाले हैं।
यह भी पढ़े
बता दें कि साल 2020 में आसिम इंटरनेशनल रैपर DJ Snake के साथ पार्टी करते देखे गए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वैसे आसिम खुद भी काफी अच्छा रैप कर लेते हैं जिसकी झलक उन्होने बिग बॉस के घर में कई बार दिखाई थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…